#यूटिलिटी
February 24, 2025
हिमाचल को नशा मुक्त बनाए, घर बैठे अरेस्ट करवाएं तस्कर- जानिए कैसे
चंद मिनटों में सलाखों के पीछे होंगे नशा तस्कर
शेयर करें:
शिमला। आजकल किसी से पूछो कि हिमाचल में क्या चल रहा है- तो जवाब सीधा सा मिलता है, कि जनाब- चिट्टा चल रहा है। मगर इस चिट्टे को, चलने से रोका कैसे जाए। इसके बारे में किससे और कैसे कम्प्लेंट की जाए और और किस तरह से घर में बैठे-बैठे इन चिट्टा तस्करों को अरेस्ट कराया जाए। यह सभी सवाल अकसर लोगों को परेशान करता है।
आज के अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप हिमाचल को नशा मुक्त बना सकते हैं। कैसे आप घर बैठे-बैठे चंद मिनटों में नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा सकते हैं। यह जानने के लिए सबसे पहले हिमाचल पुलिस का Whatsapp हेल्पलानइ कंप्लेंट नंबर नोट कर लीजिए- जो 9459100100 है।
आपको ये नंबर अपने फोन में सेव करना है और नशा तस्करी करने वाले की तस्वीर और सबूत वाली वीडियोज को इस नंबर पर Whatsapp के जरिए सेंड करनी हैं। आरोपी का नाम पता और उससे संबंधित जानकारी लिखकर भेजनी है और बस हो गया आपका काम।
इसके अलावा आप मेल आईडी ancpol-phq-hp@hp.gov.in के जरिए भी नशा तस्करों की कम्प्लेंट सीधा हिमाचल नारकोटिक्स सेल के पास भेज सकते हैं। वहीं, अगर इससे भी बात ना बने तो आप अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम में फोन लगाकर- टेलीफोनिकली भी अपनी कम्प्लेंट रजिस्टर करवा सकते हैं।
आप नीचे दी गई वीडियो के कमेंट बॉक्स के pinned कमेंट से डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम का नंबर भी निकाल सकते हैं। जहां मौजूद लिंक विजिट करने पर आपको एरिया वाइज पुलिस थानों और वहां पोस्टेड ऑफिसर्स के फोन नंबर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।
अगर आप भी अपने हिमाचल को पंजाब होने से बचाना चाहते हैं- तो फिर प्लीज आगे आइये और अपने आसपास नशा बेचने वालों की कम्प्लेंट कीजिए। अपनी स्टेट पुलिस की मदद कीजिए और हमारे हिमाचल की युवा नस्ल को बचाइए।