#अपराध
February 23, 2025
हिमाचल : होटल में कुक का काम करता था व्यक्ति, लॉन्ड्री में मिली देह
पत्नी बार-बार कर रही थी फोन, नहीं मिल रहा था कोई जवाब
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां मनाली-हिडिंबा मंदिर रोड में स्थित एक निजी होटल के कुक ने आत्महत्या कर ली है। कुक का शव होटल के लॉन्ड्री रूम में फांसी से लटका हुआ मिला है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय राम किशोर के रूप में हुई है- जो कि बंजार, कुल्लू का रहने वाला था। राम किशोर मनाली के निजी होटल में कुक का काम करता था। उसकी मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, इस घटना की सूचना बीते कल होटल के एकाउंटेंट रमेश चंद ने पुलिस को दी। उधर, मृतक की पत्नी ने मृतक के चचेरे भाई को बताया था कि वो फोन नहीं उठा रहा है। जबकि, उसने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
ऐसे में परिजनों ने होटल वालों से संपर्क किया। इसके बाद जब होटल कर्माचारियों ने उसकी तलाश की- तो उन्हें राम किशोर का शव होटल के लॉन्ड्री रूम में लटका मिला। राम किशोर ने दीवार में लगे कील से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। साथ ही परिजनों को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के पिता और भाई के सामने शव का निरीक्षण किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP केडी शर्मा ने बताया कि मृतक के गले पर फंदे के निशान मिले हैं। इसके अलावा उसके शरीर पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतक के परिजनों ने मौत को लेकर किसी पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है।