#यूटिलिटी

December 10, 2025

हिमाचल : आ गया दिसंबर का नया अपडेट- बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी, जानें कब बरसेंगे बादल

कब होगी बारिश और बर्फबारी

शेयर करें:

winter tourism

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ठंड की दस्तक तेज हो गई है। पहाड़ों में जल स्रोत जम रहे हैं और मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठंड की तीव्रता बढ़ रही है। इस बीच सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी सात दिनों का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है।

5 °C से नीचे पहुंचा तापमान 

बता दें कि , कई क्षेत्रों में तापमान 5 °C से नीचे पहुंच चुका है, जबकि तीन स्थानों पर पारा माइनस में दर्ज किया गया है। ऊंचाई वाले इलाकों, खासकर लाहौल-स्पीति में, इतनी ज्यादा ठंड पड़ रही है कि वहां के झरने, झीलें और नाले पूरी तरह जमकर बर्फ बन गए हैं।  लिंगटी नाला और झरना भी अब पूरी तरह ठोस बर्फ में बदल चुके हैं। हालांकि, आज शिमला और आसपास के कई इलाकों में धूप निकली रही।

यह भी पढ़ें : भाभी को बेरहमी से पी*ट रहा था जेठ, बस ड्राइवर और सवारियों ने सिखाया सबक

कब होगी बारिश और बर्फबारी?

⦁    13 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।
⦁    13 दिसंबर की रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।
⦁    14 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार हैं।
⦁    15 और 16 दिसंबर को मौसम फिर साफ रहने की संभावना है।
⦁    मैदानी इलाकों में 10, 12 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी है।

शिंकुला दर्रा बना स्नो व्यू पॉइंट

मनाली-लेह रोड बर्फ की वजह से बंद होने के बाद अब 16800 फीट ऊंचा शिंकुला दर्रा पर्यटकों का नया स्नो व्यू पॉइंट बन गया है। हाल ही में हुई बर्फबारी से यहां करीब आधा फीट नई बर्फ जमी है, जिससे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चरस सप्लाई करने निकले थे दो दोस्त, बीच रास्ते में हुए गिरफ्तार- टैक्सी भी जब्त

शिंकुला दर्रे तक जाने की मंजूरी 

र्यटन कारोबारियों की मांग के बाद लाहौल-स्पीति प्रशासन ने फोर-बाई-फोर गाड़ियों को शिंकुला दर्रे तक जाने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले पर्यटक बारालाचा दर्रे तक जाते थे, लेकिन 8 दिसंबर से दारचा–सरचू मार्ग बंद होने के कारण अब लोग शिंकुला की ओर जा रहे हैं।

लोगों ने किया प्रशासन को धन्यवाद

पर्यटन कारोबारी कलजंग, दोरजे, छेरिंग और मंगल ने बताया कि इस फैसले से घाटी के पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी। वहीं ASP कल्याणी ने कहा कि शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। स्थानीय प्रतिनिधियों और कारोबारियों ने प्रशासन का धन्यवाद भी किया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख