#यूटिलिटी
February 25, 2025
लोन माफी का कांग्रेस के दावे पर भड़कीं प्रीति जिंटा, बोली- हिमाचल की बेटी का हुआ अपमान
कहा- लोन जरूर लिया था, लेकिन 10 साल पहले ही चुकता कर दिया
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रोहड़ू की रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने 18 करोड़ रुपए की लोन माफी के कांग्रेस के दावे को दुष्प्रचार बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर केरल कांग्रेस के उस दावे को भी भ्रामक बताया है, जिसमें कहा गया था कि लोन माफी के ऐवज में अभिनेत्री ने अपना सोशल मीडिया हैंडल BJP के हवाले कर दिया था।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने परिवार सहित किया महाकुंभ स्नान, जयराम बोले- 'देर आए दुरुस्त आए'
प्रीति जिंटा ने एक्स पर लिखा कि वह खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट चलाती हैं और फर्जी खबरों को बढ़ावा देने के लिए आप पर शर्म आती है। प्रीति ने लिखा, किसी ने मेरा कोई ऋण माफ नहीं किया। प्रीति ने लिखा कि उन्होंने लोन जरूर लिया था, लेकिन 10 साल पहले उसे वापस चुकता कर दिया गया है।
प्रीति ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि चारों ओर बहुत सी गलत सूचनाएं चल रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के लिए भगवान का शुक्र है। अपने पूरे करियर में उन्होंने कई सम्मानित पत्रकारों को देखा है कि उनकी कई कहानियां पूरी तरह से गलत हो गईं और उनमें कभी भी कहानी को सही करने या माफी मांगने की शिष्टता नहीं दिखी। वह अदालत भी गई और मुकदमे लड़ने में ढेर सारा पैसा भी खर्च किया, जो चलते ही रहते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सुक्खू सरकार के इस कानून को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे कर्मचारी
उन्हें लगता है कि अब समय आ गया है कि हम उन्हें यहीं जिम्मेदार ठहराना शुरू करें ताकि भविष्य में कुछ जवाबदेही हो। वह निश्चित रूप से उन सभी पत्रकारों का नाम लेना शुरू करने जा रही है जो कहानियों का अनुसरण या जांच किए बिना लेख लिखते हैं। प्रीति ने लिखा यदि आप मेरी प्रतिष्ठा को महत्व नहीं देते हैं तो क्षमा करें मैं आपकी प्रतिष्ठा को महत्व नहीं देती।
हिमाचल के भाजपा नेता चेतन बरागटा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले कंगना रनोट को गाली दी। अब हिमाचल की दूसरी बेटी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को अपमानित कर रही है।