#हादसा
February 25, 2025
हिमाचल : सरिए से लदा हुआ ट्रक पलटा, उसी के नीचे फंसा ड्राइवर; मची चीख-पुकार
दो घंटे तक ट्रक के नीचे फंसा रहा ड्राइवर
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ठियोग के गजेड़ी में सरिए से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर ट्रक के नीचे ही फंस गया। हादसे के वक्त मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात 2 बजे पेश आया है। ट्रक चालक ट्रंक नंबर HP93A-5903 कोटखाई साइड जा रहा था। इसी दौरान गजेड़ी में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर बाहर की ओर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है।
हादसे में ट्रक चालक ट्रक के नीचे ही फंस गया था। क्षतिग्रस्त ट्रक के नीचे फंसे ड्राइवर को घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इलेक्ट्रिक कटर से ट्रक के हिस्से को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत इलाज के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया। घायल की पहचान माघीराम के रूप में हुई है- जो कि नालागढ़ का रहने वाला है। फिलहाल, ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।