#यूटिलिटी
July 4, 2025
हिमाचल: हिमकेयर योजना में बड़ा बदलाव, अब पूरे साल में इन 4 माह ही बनेंगे नए कार्ड
सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, 3,227 बीमारियों का होगा मुफ्त इलाज
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना हिमकेयर में अब पंजीकरण प्रक्रिया को तिमाही आधार पर किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ अजय पाठक ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब लोग साल में चार बार हिमकेयर कार्ड बनवा सकेंगे। हिमकेयर कार्ड बनाने के लिए साल के मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर माह में ओवदन किया जा सकेगा और उन्हें बनवाया जा सकेगा। हालांकि, आगामी जुलाई 2025 में भी विशेष परिस्थितियों में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
डॉ पाठक ने बताया कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत पंजीकरण या नवीनीकरण कराते समय दस्तावेज़ों की जांच और अपलोडिंग लोकमित्र केन्द्रों, सामान्य सेवा केन्द्रों या साइबर कैफे से कराई जा सकती है। इसके लिए लाभार्थी को प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपए का नामांकन शुल्क अदा करना होगा। इच्छुक व्यक्ति स्वयं भी पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड कर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हिमकेयर कार्ड की वैधता एक वर्ष के लिए होगी और इसका नवीनीकरण कार्ड की समाप्ति तिथि से 30 दिनों के भीतर करना अनिवार्य होगा। इस योजना के तहत एक परिवार के अधिकतम पांच सदस्य शामिल किए जा सकते हैं।
हिमकेयर योजना के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ PGI चंडीगढ़, एम्स बिलासपुर, GMCH-32 चंडीगढ़ तथा होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (टाटा मेमोरियल सेंटर), चंडीगढ़ में भी लाभार्थियों को इलाज की सुविधा निःशुल्क मिल रही है। इसके अलावा, राज्य में पंजीकृत निजी अस्पतालों में डायलिसिस रोगियों को भी मुफ्त सेवा प्रदान की जा रही है।
प्रदेश में अब तक 5.26 लाख से अधिक परिवारों को हिमकेयर योजना के अंतर्गत लाभ मिल चुका है। सरकार ने इस योजना के जरिए 5.80 लाख से अधिक लाभार्थियों को कुल लगभग ₹810 करोड़ रुपये की चिकित्सा सहायता प्रदान की है। योजना के अंतर्गत छोटी-बड़ी मिलाकर कुल 3,227 बीमारियों का इलाज निःशुल्क किया जा सकता है। डॉ. अजय पाठक ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे समय पर अपना हिमकेयर कार्ड बनवाएं या नवीनीकरण कराएं ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।