#यूटिलिटी

June 16, 2025

हिमाचल में वाहन चालकों का झंझट खत्म, पांच टोल बैरियर्स पर FASTAG सुविधा शुरू

हिमाचल में कुल 50 टोल बैरियर्स हैं

शेयर करें:

Fastag Facility

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में परिवहन और यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के पांच प्रमुख टोल बैरियरों पर फास्टैग के जरिये शुल्क चुकाने की सुविधा शुरू कर दी है।

टोल बैरियर्स में फास्टैग सुविधा शुरू

इस व्यवस्था से यातायात में सुगमता आएगी और टोल बैरियर्स पर कार्यप्रणाली भी अधिक पारदर्शी बनेगी। यह सुविधा अब बिलासपुर, सोलन जिले के परवाणू, सिरमौर, कांगड़ा जिले के नूरपुर और ऊना जिले के टोल बैरियर पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज से होम स्टे के नए नियम लागू, ये रहेंगी शर्तें- पूरी न होेने पर लगेगा भारी जुर्माना

वाहन चालकों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

अब तक इन बैरियर्स पर वाहन चालकों को नकद भुगतान करना पड़ता था, जिससे टोल पर लंबा जाम लग जाता था और लोगों को समय की बर्बादी का सामना करना पड़ता था। मगर अब फास्टैग सुविधा शुरू होने के बाद वाहन चालकों को न तो रुकना पड़ेगा और न ही नकद राशि लेकर चलने की आवश्यकता होगी।

 

अब तक हिमाचल प्रदेश में केवल राष्ट्रीय राजमार्गों और फोरलेन पर बने टोल प्लाजा पर ही फास्टैग की सुविधा उपलब्ध थी। मगर अब प्रदेश के भीतर स्थापित राज्य स्तरीय टोल बैरियरों पर भी इसे शुरू करने की दिशा में सरकार ने ठोस पहल की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टा तस्कर गिरोह का मास्टरमाइंड अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे गुर्गों ने बताया ठिकाना

पांच टोल बैरियर्स में सुविधा शुरू

हिमाचल प्रदेश में कुल करीब 50 टोल बैरियर्स हैं, लेकिन अभी यह सुविधा केवल पहले चरण में पांच स्थानों पर ही लागू की गई है। संबंधित विभाग का कहना है कि अन्य टोल बैरियर पर भी जल्द ही फास्टैग सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि सभी जिलों में यह व्यवस्था समान रूप से लागू हो सके।

कैसे तय किया गया है शुल्क?

राज्य सरकार की ओर से वाहनों की श्रेणियों के आधार पर शुल्क तय किया गया है, जो फास्टैग से स्वतः ही कट जाएगा। इससे नकली रसीदों और भ्रष्टाचार की आशंका भी कम होगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख