#अपराध

June 16, 2025

हिमाचल : चिट्टा तस्कर गिरोह का मास्टरमाइंड अरेस्ट, सलाखों के पीछे बैठे गुर्गों ने बताया ठिकाना

नाके पर पकड़े गए थे दोनों युवक- चिट्टे की खेप भी हुई थी बरामद

शेयर करें:

Chitta Smugglers

सोलन। हिमाचल पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसी के तहत आए दिन पुलिस टीम द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सोलन जिले से सामने आया है- यहां जनपद में नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

चिट्टा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश

पुलिस की SIU ने चिट्टा तस्करी के एक सक्रिय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ये सफलता सुनियोजित कार्रवाई के तहत हासिल की है। मामले में पुलिस टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला को बचाने के लिए भाखड़ा में लगा दी थी छलांग, आज बना फ्लाइंग ऑफिसर- भावुक हुई मां

कार में ले जा रहे थे चिट्टा

मिली जानकारी के अनुसार, बीती 12 जून को पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक ऑल्टो कार में दो युवक चिट्टे की खेप लेकर जा रहे थे- जो कि परवाणू से सोलन की ओर आ रही है।

पुलिस को देखकर घबराए युवक

इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे फाटक के पास नाका लगाया और संदिग्ध कार को तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देखकर कार सवार दोनों युवक घबरा गए। इसी बीच तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उनके कब्जे से 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

यह भी पढ़ें : HRTC बस कंडक्टर का बेटा बना फ्लाइंग ऑफिसर, परिवार की तीसरी पीढ़ी करेगी देश सेवा

सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी

इसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए खेप को अपने कब्जे में लेकर- दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी युवक शिमला के रामपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-

  • अर्जुन (18) निवासी ज्युरी
  • राहुल कुमार (28) निवासी गांव शाह

मुख्य सप्लायर कर पहुंची पुलिस

जानकारी देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवकों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस गिरोह के मास्टरमाइंड का पता चला। पुलिस टीम ने बिना समय बर्बाद किए बीती 14 जून को पंजाब के डेराबसी में दबिश देकर मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान संदीप (25) के रूप में हुई है- जो कि कामरू (सांगला, किन्नौर) का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : इस गांव में रात बिताएंगे CM सुक्खू, जनता से करेंगे सीधा संवाद- महिलाओं के खाते में आएंगे 4,500 रुपए

नशा तस्करों की खैर नहीं

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कब से इस काले कारोबार में संलिप्त थे और उनके साथ इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख