#यूटिलिटी

March 28, 2025

हिमाचल प्रदेश में सस्ती हुई बिजली, सब्सिडी को लेकर संशय बरकरार, यहां देखें नई दरें

एक अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार को राज्य में घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें जारी कर दी। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जारी नई दरों के हिसाब से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली प्रति यूनिट 15 पैसे सस्ती हो गई है। व्यावसायिक उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 12 पैसे और उद्योगों को 20 पैसे प्रति यूनिट कम चुकाने होंगे।

घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली

नई दरों के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को अब 6 रुपए 25 पैसे की जगह 5 रुपए 90 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से शुल्क वसूला जाएगा। जो उपभोक्ता 300 यूनिट से कम बिजली खर्च करेंगे, उन्हें बिल में प्रति यूनिट 15 पैसे और इससे अधिक बिजली जलाने वालों को 35 पैसे प्रति यूनिट की राहत दी गई है।

 

यह भी पढ़ें : ना चर्चा.. ना विरोध... और हिमाचल में 24% बढ़ गई मंत्रियों-MLA की सैलरी, जानें अब कितनी मिलेगी

 

विद्युत नियामक आयोग ने हालांकि, बिजली सब्सिडी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।

दरों का समायोजन

राज्य बिजली बोर्ड, यानी HPSEBL को 2025-26 के दौरान 8403 करोड़ की जरूरत बताई है। हालांकि आयोग ने कहा है कि राज्य में घरेलू, व्यावसायिक और उद्योग सेक्टर के लिए बिजली की दरों में कमी लाने के लिए विभिन्न समायोजनों के बाद दरें निर्धारित की हैं।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार नहीं दे पाई 2795 करोड़ का हिसाब: हुआ बड़ा खुलासा

औद्योगिक इकाईयों को भी राहत

हिमाचल प्रदेश में बिजली की खपत बढ़ाने के लिए आयोग ने घरेलू उपभोक्ताओं के 126 यूनिट से अधिक खपत के स्लैब को दूसरे स्लैब में मिलाकर 300 यूनिट का एक ही स्लैब बनाया है। इसी तरह आयोग ने अपनी नई दरों में 20 केवीए तक के औद्योगिक इकाईयों के लिए लिए बिजली प्रति यूनिट 12 पैसे सस्ती की है। वहीं, छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों के लिए बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख