#यूटिलिटी

April 18, 2025

हिमाचल: ट्रांसफार्मर 3 गुना बढ़े.. फील्ड स्टाफ 10 गुना घटा, आफत में बिजली बोर्ड का सहारा बने ठेकेदार 

डिप्टी सीएम के इलाके का यह है हाल 

शेयर करें:

Electricity restor help contractors

ऊना। हिमाचल में कुदरत कब रंग बदल दे किसी को नहीं पता। लेकिन इससे निपटने की जगह हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड आफत को बढ़ावा दे रहा है, क्योंकि सरकार के पास फील्ड स्टाफ बढ़ाने को पैसा नहीं है। प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के इलाके का हाल यह है कि जहां ट्रांसफार्मर 3 गुना बढ़ गए, वहीं फील्ड स्टाफ में 10 गुना कटौती हुई।

 

नतीजा यह कि दो दिन पहले आए भीषण अंधड़ से बंद हुई बिजली शु्क्रवार शाम को ही लौट सकी। लेकिन इसके लिए आप बिजली बोर्ड को श्रेय नहीं दें, क्योंकि यह काम फील्ड स्टाफ ने ठेकेदारों से करवाया है, वरना हफ्तों बिजली नहीं आती। 

 

यह भी पढें : हिमाचल में अब बिना परमिट-अधुरे दस्तावेज से चलाई गाड़ी, तो अपने आप कटेगा चालान

2 दिन में ऐसे लौटी बिजली

बुधवार देर शाम आए अंधड़ से जिले के गांवों, कस्बों में बिजली चली गई। बिजली बोर्ड ने केवल 2 ही दिन में सेवा बहाल कर दी, क्योंकि फील्ड स्टाफ ने अपने ठेकेदारों से काम करवाया और ठेकेदारों ने मजदूरों से। ऊना बिजली बोर्ड के अधीन 1450 ट्रांसफार्मर हैं, जिसके लिए पांच साल पहले दर्जनभर लोगों का फील्ड स्टाफ था। अब इक्का-दुक्का फील्ड स्टाफ ही बचा है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के चुनाव क्षेत्र हरोली में टांसफार्मरों की संख्या 200 से बढ़कर 600 हो गई है। लेकिन फील्ड स्टाफ 10 गुना घट गए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में नहीं चलेगी जींस-टीशर्ट: चटक रंग और गहनों पर भी रोक, 'टीचर लुक' होगा प्रोफेशनल

रात को लाइट गई तो सुबह ही आएगी

केवल फील्ड स्टाफ ही नहीं, बल्कि बिजली गुल होने की शिकायत दर्ज करने वाले बाबुओं की भी छुट्टी कर दी गई है। अगर आपके घर शाम 5 बजे के बाद लाइट गई तो आप शिकायत नहीं कर सकते, क्योंकि दफ्तर में फोन उठाने वाला भी कोई नहीं होगा। यानी लाइट जाने पर अगली सुबह ही लाइट आएगी। इससे पहले रात को भी ड्यूटी बजाने के लिए फील्ड स्टाफ हुआ करता था। अब फील्ड स्टाफ को ठेकेदारों के लेबर पर निर्भर रहना पड़ता है और आलम यह है कि ठेकेदारों को लंबे समय से पेमेंट न होने से वे लेबरों को भी उनकी मेहनत का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख