#यूटिलिटी
July 6, 2025
हिमाचल: खड्ड किनारे बर्तन धो रही थी महिला, अचानक आ गई बाढ़; तेज बहाव में बह गई
उफान पर बह रही स्वां नदी ने जलमग्न किए ऊना जिला के कई क्षेत्र
शेयर करें:
हमीरपुर/ऊना। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जमकर तबाही ला रही है। आज रविवार को भी मंडी और चंबा जिला में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते ऊना जिला जलमग्न हो गया है। उफान पर बह रही स्वा नदी ने ऊना जिला के कई क्षेत्रों को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है। लोगों के घरों के साथ साथ उद्योगों में भी पानी भर गया है। जिससे हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं।
वहीं भारी बारिश से हमीरपुर जिला में एक महिला के खड्ड में बहने की सूचना है। यह महिला शुक्र खड्ड के किनारे बर्तन धो रही थी। इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में बह गई है। बताया जा रहा है कि पानी में बहने वाली किरण कुमार (29) बिहार की रहने वाली हैं। महिला वहीं पर क्रेशर पर काम करती थी। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय महिला घर के बाहर बर्तन धो रही थी। इसी दौरान अचानक बाढ़ आ गई और महिला पानी के तेज बहाव में बह गई।
यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, पांच थे सवार, चार लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
दूसरी तरफ ऊना जिला में भारी बारिश से स्वां नदी भी पूरे उफान पर बह रही है। ऊना में सुबह करीब पांच बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर करीब 12 बजे तक जारी रहा। हालांकि 12 बजे बारिश थम गई, लेकिन भारी बारिश के चलते स्वां नदी का जलस्तर बढ़ गया और उसने जमकर तबाही मचाई। ऊना के घालूवाल के झलेड़ा पुल के पास से इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप जलमग्न हो गया। झलेड़ा में गाड़ी के शोरूम में भी पानी भर गया। इसी तरह से कई लोगों के घरों और छोटे उद्योगों में भी पानी भरने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि उफान पर बह रही स्वां नदी का पानी ऊना से निकल कर सतलुज दरिया में मिलेगा और नंगल से होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगा। इससे पंजाब में भी बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। ऊना जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है और जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यहां रेड अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के लिए है। इन जिलों में आज दोपहर तक और देर रात भारी बारिश होने के आसार जताए गए थे। हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार इन क्षेत्रों में भारी बारिश हुई भी है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल के सात जिलों में आज रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, शिमला, सोलन और कुल्लू में आज ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान है। लाहौल.स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है।