#हादसा
July 6, 2025
BREAKING हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, पांच थे सवार, चार लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिरी कार, पांच लोग थे सवार
शेयर करें:
मनाली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिली है। हादसे में एक कार के गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है। वहीं एक व्यक्ति के गंभीर होने की भी जानकारी मिली है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा प्रदेश के कुल्लू जिला के मनाली उपमंडल में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई है। यह ऑल्टो कार रोहतांग परमिट के साथ यात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान मनाली के राहनीनाला के पास सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे। जिसमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस ने खाई से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
मनाली थाना पुलिस को इस हादसे की सूचना आज सुबह प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस और बचाव दल को तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास वैध रोहतांग परमिट था। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो संभवतः रोहतांग दर्रे की ओर जा रहे थे।
हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार गहरी खाई में गिरने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चार यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि पांचवां व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक पर्यटक हो सकते हैं।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके को रवाना हो गई है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक अनुमान है कि वाहन सड़क पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्यों में मदद की और घायलों को निकालने में प्रशासन का सहयोग किया।