#अपराध

May 9, 2025

हिमाचल : बच्चों को भेजा स्कूल, पत्नी गई दूध लेने- घर पर दुकानदार ने खत्म कर लिया जीवन

दुकानदार के पास मिला नोट- पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां पर अंब में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

दुकानदार ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि व्यक्ति अंब में दुकानदारी करता था। व्यक्ति की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो बेटे हैं- जिनकी जिम्मेदारी अब अकेले उसकी पत्नी के कंधों पर आ गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द- अस्पतालों को 24 घंटे तैयार रखने के मिले निर्देश

घर पर था अकेला

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते कल सुबह पेश आई है। घटना के वक्त व्यक्ति घर पर अकेला था। उसकी पत्नी गांव में दूध लेने गए हुए थे और दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। पत्नी जब दूध लेकर घर वापस लौटी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

पत्नी को फंदे से लटका मिला शव

पत्नी ने देखा कि उसका पति पंखे पर फंदे से लटका हुआ है। पत्नी ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। घर से शोर की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक को फंदे से नीचे उतारकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 13 मई तक के लिए मौसम अलर्ट जारी : जानिए कहां-कहां होगी मूसलाधार बारिश

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि- मेरी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं, इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं।

 

वहीं, मृतक की पत्नी ने भी पति की मौत को लेकर किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। व्यक्ति की मौत ने उसके पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।  मृतक की पहचान रमन कुमार पुत्र प्रीतम चंद lके रूप में हुई है- जो कि अप्पर अंदौरा का रहने वाला था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख