#यूटिलिटी

February 4, 2025

हिमाचल: इस माह से बिजली महंगी, हर यूनिट पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज; जानें कितना बढ़ेगा बिल

125 यूनिट फ्री बिजली पाने को पूरी करनी होगी यह शर्त

शेयर करें:

Electricity became expensive Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस फरवरी माह से बिजली महंगी हो जाएगी। प्रदेश के 27 लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं से इस माह आने वाले बिजली बिल के साथ दूध और पर्यावरण उपकर वसूल किया जाएगा। घरेलू उपभोक्ताओं  के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट और अन्य श्रेणी उपभोक्ताओं के लिए बिजली के दाम 2 पैसे से लेकर छह रुपए प्रति यूनिट तक बढ़ेंगे।
इससे प्रदेश के 27 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगेगा।

इसी माह से हर यूनिट पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज 

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से विद्युत शुल्क संशोधन अधिनियम 2024 को मंजूरी मिलने के बाद बिजली उपभोक्ताओं से दूध और पर्यावरण सेस वसूलने के लिए विभाग को अपने सॉफ्टवेयर अपडेट करने में तीन माह का समय लग गया। लेकिन अब यह काम पूरा हो गया है, जिसके चलते अब फरवरी माह के बिजली बिल के साथ मिल्क और पर्यावरण सेस जुड़ कर बिल आएंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अस्पताल की गायनी वार्ड में शॉर्ट सर्किट, नवजात शिशुओं के साथ सो रही थी महिलाएं

किन उपभोक्ताओं से नहीं वसूला जाएगा मिल्क सेस

बता दें कि हिमाचल की आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सुक्खू सरकार ने कई सख्त फैसले लिए हैं। जिसमें बिजली पर सब्सिडी भी शामिल है।  सुक्खू सरकार ने जहां 125 यूनिट फ्री बिजली में शर्तें जोड़ दी हैं, वहीं बिजली की प्रति यूनिट पर दूध और पर्यावरण सेस लगाना शुरू कर दिया है। इस माह लोगों को बिना सब्सिड़ी के बिजली बिल आएंगे। हालांकि  जिन उपभोक्ताओं का शून्य बिल होगा, उनसे मिल्क सेस भी नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सेब आढ़ती से 1.56 करोड़ की ठगी, पैसे देने से मना कर रहे व्यापारी

125 यूनिट फ्री बिजली की क्या है शर्त

वहीं उपभोक्ताओं को अब एक ही बिजली मीटर पर 125 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। जिसके चलते ही इन दिनों बिजली के मीटरों की ई केवाईसी का काम चल रहा है। जिसके लिए सरकार ने 15 फरवरी त का समय दिया है। इसके बाद जिन लोगों ने ई केवाईसी नहीं करवाई होगी। तो उन्हें एक मीटर पर भी 125 यूनिट फ्री बिजली नहीं मिलेगी। 

30 रुपए तक बढ़ेंगे बिजली बिल

बता दें कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली खर्च करने पर शूल्य बिल आता है। लेकिन 125 यूनिट से एक भी यूनिट एक्ट्रा खर्च करने पर 126 यूनिट का बिल आता है। ऐसे में घरेलू उपभोक्ता पर मिल्क सेस लगने के बाद प्रति यूनिट 10 पैसे अतिरिक्त शुक्ल देना होगा। यानी 126 यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ता को 12.6 रुपए हर महीने मिल्क सेस देना होगा। 300 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता को 30 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहाड़ी से टकराई कार, घूमने निकले थे तीन यार; मची चीख-पुकार

किस पर लगेगा मिल्क और पर्यावरण सेस

दरअसल हिमाचल के घरेलू उपभोक्ताओं से बिजली विभाग 125 यूनिट अधिक बिजली की खपत करने पर प्रति यूनिट 10 पैसे मिल्क सेस वसूल करेगा। वहीं प्रदेश के छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगांे से 10 पैसे मिल्क सेस और दो पैसे से लेकर 6 रुपए तक पर्यावरण सेस वसूल किया जाएगा। जिसके लिए बिजली बोर्ड ने तीन कैटेगिरी बनाई है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सेब आढ़ती से 1.56 करोड़ की ठगी, पैसे देने से मना कर रहे व्यापारी


लघु उद्योगों पर दो पैसे प्रति यूनिट, मध्यम उद्योगों पर चार पैसे, बड़े उद्योगों पर 10 पैसे, वाणिज्यिक उपभोक्ताओं पर 10 पैसे, अस्थायी कनेक्शनों पर दो रुपए और स्टोन क्रशरों पर दो रुपए प्रति यूनिट पर्यावरण उपकर लगेगा। विद्युत वाहन चार्जिंग स्टेशनों से 6 रुपए प्रति यूनिट उपकर वसूला जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख