#हादसा
February 4, 2025
हिमाचल : पहाड़ी से टकराई कार, घूमने निकले थे तीन यार; मची चीख-पुकार
सुबह-सवेरे साइन बोर्ड से हुई कार की टक्कर
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए सैंकड़ों सैलानी पहाड़ों का रुख करते हैं। इसी दौरान कुछ पर्यटक हादसों का शिकार भी हो जाते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है। यहां चंडीगढ़-मनाली NH पर सुबह-सवेरे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
हादसा पंडोह के पीछे सांबल में पेश आया है। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के वक्त गाड़ी में तीन लोग सवार थे- जो कि मनाली घूमने जा रहे थे। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार , हादसा आज सुबह करीब 6.30 बजे पेश आया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली नंबर की एक गाड़ी से तीन लोग सवार होकर मनाली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सांबल के पास एक तीखे मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर लगे साइन बोर्ड से टकरा गई।
हादसे में कार सवार तीनों पर्यटक घायल हो गए- जिन्हें वहां मौजूद लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया है। तीनों घायलों में से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि, दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP मंडी सागर चंद ने बताया कि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। तीनों घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। घायलों की भी अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।