#अपराध

March 8, 2025

हिमाचल: सिगरेट नहीं मिली तो झल्लाए युवक ने पूरे परिवार का कर दिया बुरा हाल

भरी दुपहरी की वारदात, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

शेयर करें:

himachal news

शिमला। नशे की लत व्यक्ति के दिमाग को बेकाबू कर देती है और इस बात का प्रमाण शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल में तब मिला, जब भरी दुपहरी एक युवक ने परिवार से सिगरेट मांगी। जब परिवार ने यह कहा कि वे स्मोकिंग नहीं करते तो झल्लाए युवक ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर परिवार के मुखिया की बुरी तरह पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिगरेट न देने पर हंगामा

रोहड़ू उपमंडल के जुब्बल में एक युवक पर सिगरेट न देने पर मारपीट के आरोप लगे हैं। पीड़ित राजेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता युवक राजेश ने बताया कि 5 मार्च को वह अपनी मां और बहन के साथ बंटारी गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे।

यह भी पढ़ें : नशे की लत छुड़वाकर जिंदगी को पहले जैसा बनाएगा यह मेडिकल कॉलेज

दोपहर करीब 1:30 बजे जब वे घर लौट रहे थे, तभी बंटारी के पास आर्यन नामक युवक ने उनका रास्ता रोका और फिर पीने के लिए सिगरेट की मांग की।

युवक के पास नहीं थी सिगरेट

राजेश ने बताया कि वह धूम्रपान नहीं करता है, इसलिए उसने बताया कि उनके पास सिगरेट नहीं है। हालांकि, तैश में आकर इस पर आर्यन और उसके तीन साथियों ने उस पर हमला कर दिया, जिस पर मारपीट में राजेश के चेहरे, पैरों और हाथों में चोटें आईं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक का बिहारी ससुराल, गया था खातिरदारी करवाने- बगीचे में पड़ा मिला

फिलहाल, पीड़ित के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख