#विविध
March 8, 2025
हिमाचल: नशे की लत छुड़वाकर जिंदगी को पहले जैसा बनाएगा यह मेडिकल कॉलेज
हफ्ते में इस दिन होगा इलाज, पीड़ित परिवारों से आगे आने की अपील
शेयर करें:
सिरमौर। नशे की लत छुड़वाने के लिए हिमाचल के युवा इससे पहले शिमला के आईजीएमसी का रुख करते थे। वहां तो उनका इलाज होता ही है, लेकिन दूर-दराज के लोग वहां तक अक्सर पहुंच नहीं पाते। इसी को देखते ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी के आग्रह पर हिमाचल प्रदेश के एक और मेडिकल कॉलेज में इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है। सिरमौर के नाहन मेडिकल कॉलेज में अब हफ्ते में केवल एक दिन शनिवार को ऐसे मरीजों के लिए स्पेशल ओपीडी लगेगी।
ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी की इस कोशिश में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने भी बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने भी सोसायटी की मांग का समर्थन किया था।
नाहन के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में शनिवार के दिन स्पेशल ओपीडी लगेगी, जहां मनोवैज्ञानिक थेरेपी और काउंसलिंग से नशे की लत से उबरने में मदद करेंगे।
स्पेशल ओपीडी का समय दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है, जहां मनोचिकित्सक काउंसलिंग और अन्य माध्यमों से नशे की लत से छुटकारा दिलाएंगे। मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि अगर मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती है तो दूसरा दिन भी ओपीडी के लिए तय किया जाएगा।
मनोचिकित्सक डॉ. अनुपमा ओपीडी में मौजूद रहेंगी और वह खुद भी ओपीडी में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के इलाज के लिए परिवार खुद आगे आएं। इलाज से घबराएं नहीं, जिंदगी पहले की तरह हो जाएगी।
वर्ष 2024 के दौरान पुलिस विभाग ने काफी मात्रा में नशा पकड़ा है। इस दौरान 368.20 किलोग्राम चरस, 36.20 किलो अफीम, 11.14 किलो हेरोइन, 668.67 किलो पोस्त और 33.64 किलो गांजा जब्त किया है।
इसके अलावा 37,20,654 भांग के पौधे और 3,78,152 पोस्त के पौधे नष्ट किए गए तथा 2,89,68,041 नशीली गोलियां भी जब्त की गईं। इस दौरान पुलिस ने नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों में शामिल 2515 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।