#खेल
January 13, 2026
स्पेशल ओलंपिक्स में हिमाचल के दिव्यांगों ने भारत को दिलाए 22 मेडल, 1.60 करोड़ पाई इनामी राशि
स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में 13 दिव्यांग खिलाड़ियों ने जीते 22 मेडल
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में होनहारों की कमी नहीं है। हिमाचल के होनहार बेटे-बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। हिमाचल के दिव्यांगों ने भी कई देशों के खिलाड़ियों को धूल चटाकर दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है।
आपको बता दें कि पिछले साल इटली के ट्यूरिन शहर में हुए स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में हिमाचल के 13 दिव्यांग खिलाड़ियों ने देश को 22 पदक दिलाए थे। इसी के लिए अब इन 13 दिव्यांग होनहारों को केंद्र सरकार की ओर से करोड़ों रुपये इनाम में दिए गए हैं।
केंद्र सरकार की ओर से इन खिलाड़ियों को एक करोड़ 60 लाख रुपये राशि दी गई है। इसमें से-
पिछले साल इटली के ट्यूरिन शहर में 7 से 16 मार्च 2025 को हुई स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारत को 22 पदक दिलाने वाले हिमाचल के 13 खिलाड़ियों को भारत सरकार ने प्रोत्साहन राशि दी है। हिमाचल के विभिन्न जिलों से इन खिलाड़ियों को पदक के हिसाब से कुल एक करोड़ 60 लाख रुपये राशि दी गई है। जिसमें स्वर्ण विजेताओं को अधिकतर 20 लाख रुपये शामिल है। स्वर्ण पदक पर 20 लाख, रजत पदक पर 7 लाख से 14 लाख और कांस्य पदक पर 3 लाख से 8 लाख तक की राशि दी गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : अब ना उम्र- ना पक्के मकान की बाधा, BPL में शामिल होने का दूसरा मौका; 25 तक करें आवेदन
दिव्ंयाग होनहारों की ये उपलब्धि हिमाचल के लिए बेहद गर्व की बात है। दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लग्न के दम पर हिमाचल का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है।
किस-किस को मिला इनाम-
स्वर्ण पदक
स्नो बोर्डिंग स्पर्धा:
स्नो सुईंग स्पर्धा:
फ्लोरबाल स्पर्धा:
क्रोस कंट्री स्किंग :
पिछले साल 7 मार्च से लेकर 16 मार्च तक इटली में चले इस स्पेशल ओलंपिक्स में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों में ज्यादातर खिलाड़ी चेतना संस्था के हैं। विजेताओं को सम्मान स्वरूप दी गई इस राशि में स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन डॉ. मल्लिका नड्डा की विशेष भूमिका रही है। उनकी चेतना संस्था में इन खिलाड़ियों को हर संसाधन मिला और अच्छी ट्रेनिंग मिली। साथ ही उनकी उपल्बधियों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया गया।