#खेल

January 20, 2025

हिमाचल में ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचाई गुपचुप शादी, जानिए कौन हैं दुल्हनिया

5 महीने पहले मिले थे शादी के संकेत

शेयर करें:

Neeraj Chopra

सोलन। हरियाणा के पानीपत के रहने वाले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी कर ली। नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी और अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा की। इस गुपचुप शादी में केवल दोनों परिवारों के सदस्य शामिल हुए और शादी के दौरान किसी को भी फोटो-वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं दी गई थी।

सोलन में हुई शादी की रस्में

बता दें कि नीरज और हिमानी की शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक रिसॉर्ट में संपन्न हुई, जहां दोनों परिवारों के करीब 40-50 सदस्य मौजूद थे। नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि इस शादी में किसी को भी शादी स्थल पर मोबाइल लाने की अनुमति नहीं थी और पूरे कार्यक्रम को बेहद प्राइवेट रखा गया। शादी के बाद, नीरज और हिमानी सीधे सोनीपत गए और फिर दोनों अमेरिका रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के किसान की बेटी ने जीता वर्ल्ड कप, बनी खो-खो चैंपियन

8 सालों से एक दूसरे को जानते थे दोनों परिवार

हिमानी के परिवार की ओर से बताया गया कि शादी का समय खासतौर पर मई में होने वाली नीरज की चैंपियनशिप और हिमानी की पढ़ाई और जॉब को ध्यान में रखते हुए चुना गया था। इस बीच, दोनों परिवार एक-दूसरे को 7-8 साल से जानते थे। शादी के बाद रिसेप्शन का आयोजन दोनों को जैसे ही समय मिलेगा, तब किया जाएगा। नीरज साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे, जबकि हिमानी अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी।

गूगल पर ट्रेंड हुआ 'हू इज हिमानी'

नीरज चोपड़ा ने जैसे ही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, वे तुरंत गूगल ट्रेंडिंग में टॉप पर आ गए। लोग सबसे ज्यादा यह सर्च कर रहे थे कि "हू इज हिमानी?" और "नीरज चोपड़ा की पत्नी कौन हैं?" इन सवालों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तीन बहनों ने खोया इकलौता भाई, सगाई से एक दिन पहले उठी अर्थी

परिवारों का पुराना रिश्ता

हिमानी मोर के भाई हिमांशु मोर ने बताया कि नीरज चोपड़ा और उनके परिवार के बीच पहले से ही दोस्ती और संपर्क था और दोनों परिवार एक-दूसरे के घर आते-जाते थे। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी होने के कारण एक-दूसरे के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। परिवारों ने उनकी इस बॉन्डिंग को देखकर रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया।

 

हिमानी मोर टेनिस की खिलाड़ी

हिमानी मोर ने अपनी टेनिस यात्रा में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने शुरुआत में स्थानीय कोच से प्रशिक्षण लिया और फिर अपनी मां मीना मोर से अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए ट्रेनिंग प्राप्त की। हिमानी के लिए सबसे यादगार पल वह था जब उन्होंने यूरोपीय सर्किट में एशिया का प्रतिनिधित्व किया।  

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में गिरा ट्रक, परिवार ने खोए दो कमाऊ बेटे; मची चीख-पुकार

शादी के संकेत 5 महीने पहले मिले थे

करीब 5 महीने पहले, एक रेडिट यूज़र ने नीरज और हिमानी की शादी के संकेत दिए थे, और बाद में यह सच साबित हुआ। इस जानकारी ने पहले से ही कई स्पोर्ट्स फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं, नीरज ने अपनी शादी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।" उनके पोस्ट के बाद उनके रिश्तेदार और पड़ोसी पानीपत स्थित उनके घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख