#अपराध

January 20, 2025

हिमाचल : तीन बहनों ने खोया इकलौता भाई, सगाई से एक दिन पहले उठी अर्थी

लाडले बेटे की मौत सदमे में परिवार

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। यहां सरकाघाट उपमंडल की पपलोग पंचायत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। दुखद बात ये है कि जिस युवक की मौत हुई है- घर पर उसी युवक की शादी की तैयारियां चल रही थी।

सगाई से एक दिन पहले मौत

सगाई से ठीक एक दिन पहले तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद परिवार सदमे में है। लाडले बेटे के मौत के बाद माता-पिता बेसुध हो गए हैं। तीनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाला है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिकअप को गलत साइड से ओवरटेक कर रहे थे बाइक सवार युवक, हो गई जोरदार टक्कर

जमीन पर पड़ा मिला युवक

बताया जा रहा है कि युवक रात को खाना खाने के बाद अपने भांजे के साथ सोने के लिए कमरे में चला गया था। परिजनों को सुबह युवक कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान 27 वर्षीय संदीप पटियाल के रूप में हुई है।

रात को सबने साथ खाया खाना

मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती 18 जनवरी की रात को संदीप ने परिवार के साथ बैठकर खाना खाया।। इसके बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। संदीप भी अपने भांजे पियूष के साथ कमरे में सोने चला गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में गिरा ट्रक, परिवार ने खोए दो कमाऊ बेटे; मची चीख-पुकार

भांजे के साथ सोया था युवक

वहीं, आधी रात को संदीप ने पियूष से कहा कि उसे उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही है। वो आराम करेगा तो शायद आराम मिलेगा। इसके बाद जब सुबह 6 बजे के आसपास पियूष की नींद खुली तो उसने देखा कि संदीप बिस्तर से नीचे जमीन पर गिरा हुआ था। ऐसे में पहले उसने संदीप को उठने के लिए आवाज लगाई। मगर जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो पियूष तुरंत भागता हुआ नाना के पास गया।

थम चुकी थी सांसें

संदीप के पिता मौके पर पहुंचे- उन्होंने पाया कि संदीप बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में संदीप को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी, जानिए कब खिलेगी धूप

सदमे में पूरा परिवार

लाडले बेटे की मौत के बाद परिवार सदमे में है। परिजनों ने बताया कि संदीप बहुत खुशमिजाज और जिम्मेदार युवक था। संदीप की शादी को लेकर परिवार में काफी खुशियां थी। इन दिनों घर पर संदीप की सगाई की तैयारियां चल रही थी।

सगाई से एक दिन पहले उठी अर्थी

महज एक दिन बाद संदीप की सगाई थी। मगर इस घटना के बाद सारी खुशियां मातम में पसर गई हैं। जिस बेटे की सगाई को लेकर घर में धूम मची हुई थी। घर से उसी बेटे की अर्थी उठी। परिवार की बेबसी देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंख नम थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक

कैसे हुई संदीप की मौत?

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए DSP सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि संदीप की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख