#खेल

May 1, 2025

आईपीएल के 3 मुकाबले खेलने धर्मशाला पहुंची पंजाब की टीम, संडे को होगा पहला मैच 

पहला मैच 4 मई को शाम 7.30 बजे शुरू होगा 

शेयर करें:

धर्मशाला पहुंची पंजाब की टीम


धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) का धर्मशाला में विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट ग्राउंड फिर गुलजार होने वाला है। इस मैदान पर 4 मई से आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। पंजाब इलेवन की टीम को यहां 3 मुकाबलों में भाग लेना है। तैयारियों के लिए टीम गुरुवार दोपहर धर्मशाला पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर: ओवरटेक करते कैंटर से टकराई पिकअप, बीच सड़क पलटी

परंपरागत हिमाचली तरीके से स्वागत 

कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का परंपरागत हिमाचली तरीके से स्वागत हुआ। टीम विशेष विमान से चेन्नई से सीधे गग्गल पहुंची है। पंजाब का पहला मैच 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। एयरपोर्ट से टीम को विशेष बस में धर्मशाला ले जाया गया, जहां टीम को 11 मई तक रहना है। एयरपोर्ट पर उतरने वाली टीम में कैप्टन श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मारको जॉनसन, हरप्रीत बर्रार, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, जोश इंग्लिश शामिल थे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे की लत ने एक और युवक की छीन ली सांसें, खुद को ही कर लिया शू*ट

पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ

किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरा मैच 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। तीसरा और आखिरी मैच पंजाब को 11 मई को मुंबई इंडियन्स के साथ खेलना है। टीम के पहले दो मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे, जबकि तीसरा मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी में लकड़ी का बॉक्स देख चौंकी पुलिस, खोला तो निकला चरस का जखीरा

उमड़ पड़ा फैन्स का हुजूम

गग्गल एयरपोर्ट पर अपने चहेते खिलाड़ियों को पल भर के लिए निहारने को हजारों क्रिकेट प्रेमी उमड़े थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने किसी भी प्रशंसक को सुरक्षा घेरा पार नहीं करने दिया। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब तक 10 मुकाबलों में 13 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख