#खेल

March 26, 2025

हिमाचल की बेटी शिल्पा ने भारत को दिलाया कबड्डी वर्ल्डकप, अंग्रेजों को चारों खाने पटका

इससे पहले जीता था एशिया कप

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। कबड्डी में हिमाचल की बेटियों ने देशभर में डंका बजाने के बाद अब दुनिया में भी अपना परचम लहरा दिया है। मंडी के बल्ह के चक्कर गांव की शिल्पा भारद्वाज की कप्तानी में भारत की महिला टीम ने कबड्डी वर्ल्ड कप-2025 में अंग्रेजों को चारों खाने चित कर खिताब जीत लिया है।

बिलासपुर की मीनाक्षी भी थी टीम में

भारतीय महिला टीम ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को उसी की जमीन पर 57-34 से पटखनी दी है। भारतीय महिला टीम में बिलासपुर जिले की मीनाक्षी भी शामिल थीं। हिमाचल की इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया।

यह भी पढ़ें : पुलिस वाली की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, एक साथ क्लियर किए चार बड़े पेपर

राज्य के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दोनों खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा है कि अपने शानदार प्रदर्शन से दोनों ने प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है।

हाल में बनी थी एशियन चैंपियन

आपको बता दें कि भारतीय महिला कबड्डी टीम में हिमाचल प्रदेश की 5 और बेटियां भी हाल ही में शामिल हुई हैं। इनमें सिरमौर से पुष्पा राणा और साक्षी शर्मा, मंडी से भावना, सोलन से ज्योति और राजस्थान पुलिस में सेवाएं दे रहीं हिमाचल की निधि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई-बहन पर बेलचा लेकर टूट पड़े चार लोग- बेचारों का ये हाल कर दिया

इससे पहले भारतीय महिला कबड्डी टीम ने तेहरान में आयोजित एशिया कप में भी खिताबी जीत दर्ज की थी। इससे पहले सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र से ऋतु नेगी ने 2023 में एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तानी कर देश को गोल्ड मेडल दिलाया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख