#खेल
July 17, 2025
हिमाचल की बेटी ने हासिल किया बड़ा मुकाम चीन में टीम इंडिया की बनी फिजियोथेरैपिस्ट
मोनिका चीन में देखेंगी भारतीय टीम की फिटनेस
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी ने विश्व स्तर पर प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रदेश की इस बेटी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां प्रतिभाओं की खान है फिर चाहे वो राजनीति हो, शिक्षा, प्रशासनिक सेवाएं हों या खेल का मैदान। इसी कड़ी में सूबे के जिला हमीरपुर के तहत आते नादौन उपमंडल के ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिले का ही नहीं बल्कि हिमाचल का नाम रौशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के नादौन विधानसभा के अंतर्गत आते नौहंगी गांव की बेटी मोनिका शर्मा का चयन भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में हुआ है। 30 वर्षीय मोनिका शर्मा चीन में आयोजित होने वाली यूथ एशियन वूमेन हैंडबॉल चैम्पियनशिप में टीम इंडिया के साथ अपनी सेवाएं देंगी। उनके इस चयन से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे हमीरपुर जिले में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है।
मोनिका की उपलब्धि पर सबसे पहले उन्हें बधाई दी बिलासपुर स्थित मोरसिंघी हैंडबॉल अकादमी की संचालिका और कोच स्नेहलता ने। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच सचिन चौधरी ने भी मोनिका की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि वह टीम के लिए एक मजबूत सहारा साबित होंगी।
मोनिका का फिजियोथैरेपी में सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर से बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी की डिग्री प्राप्त की, फिर मास्टर इन स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी में विशेषज्ञता हासिल की।
वर्तमान में वे फोर साइंस एंड मेडिसिन इन फिजियोथैरेपी में पीएचडी कर रही हैं और यह उनका अंतिम वर्ष है। उनके पिता सुभाष शर्मा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और माता सुलोचना एक गृहिणी हैं। मोनिका के भाई अंकज शर्मा वर्तमान में HAS अधिकारी हैं, जिससे यह पूरा परिवार देश सेवा की भावना से ओतप्रोत है।
मोनिका इससे पहले भी वर्ष 2019 में जयपुर में आयोजित कैंप में टीम इंडिया के साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन इस बार उन्हें सीधे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में टीम के साथ जाने का अवसर मिला है। वहीं, मोनिका ने चीन रवाना होने से पहले मोबाइल पर बातचीत में कहा कि यह अवसर उनके लिए सम्मान की बात है और वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और कुशलता से निभाएंगी।