#खेल
July 15, 2025
हिमाचल के लिए गौरव का पल, सात बेटियों का हुआ भारतीय टीम में चयन, चीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
हिमाचल की बेटियां अब एशिया में दिखाएंगी दम
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। 11वीं एशियन वुमन यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप जो कि चीन के जिंगगांगशान शहर में आयोजित होगी उसमें टीम इंडिया में कुल सात होनहार बेटियां हिमाचल से हैं, जो इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इतना ही नहीं भारत की युवा महिला टीम की कमान भी हिमाचल ही बेटी को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार, भारतीय दल आज चीन के लिए रवाना हो गया है। 18 से 27 जुलाई तक चीन के जिंगगांगशान शहर में होने जा रही इस प्रतियोगिता के लिए इस बार टीम में शामिल हुईं सभी सात हिमाचली खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की उपज हैं, जहां से वे तकनीकी, मानसिक और शारीरिक प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीय स्तर पर छा चुकी हैं। इस भारतीय टीम की कप्तान जिला बिलासपुर की रहने वाली कनिष्का को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : सड़क से खाई में लुढ़की यात्रियों से भरी बस को पेड़ ने दिया सहारा, मच गई चीख पुकार
टीम में शामिल हिमाचल की बेटियां में कनिष्का (कप्तान और पिवोट), नेहा चौहान (गोलकीपर), शिवानी देवी (लेफ्ट बैक), रिद्धिमा (लेफ्ट विंग), मुस्कान (राइट बैक), गारिमा (सेंटर बैक) और शिक्षा (राइट विंग) हैं। ये सभी खिलाड़ी न सिर्फ प्रतिभाशाली हैं, बल्कि पिछले कई सालों से विभिन्न आयु वर्ग की राष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती आ रही हैं।
हिमाचल की इन बेटियों का चयन गुजरात के गांधीनगर में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के बाद हुआ, जहां 70 संभावित खिलाड़ियों में से पहले 28 को शॉर्टलिस्ट किया गया और फिर उनमें से 18 का अंतिम चयन किया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कलियुगी बेटा, अपने ही पिता पर कोर्ट परिसर के बाहर चला दिया द*रा*ट, मचा हड़कंप
सात हिमाचली खिलाड़ी इस चयन सूची में जगह बनाने में सफल रहीं। उधर, टीम की कोच स्नेहलता ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास सत्रों में बेहतरीन अनुशासन और क्षमता दिखाई। उन्हें पूरा भरोसा है कि ये बेटियां भारत के लिए चैंपियनशिप जीत सकती हैं। टीम के साथ मुख्य कोच सचिन चौधरी, कोच मनीषा विनॉय, नवीन पुनिया और फिजियोथेरेपिस्ट मोनिका शर्मा भी रवाना हो चुकी हैं।