#खेल

March 13, 2025

हिमाचल पहुंचे कई क्रिकेट स्टार- एक झलक पाने के लिए बेताब हुए फैन्स, HPCA में करेंगे प्रैक्टिस

पंजाब किंग्स की टीम आज से स्टेडियम में अभ्यास करेगी।

शेयर करें:

PUNJAB KINGS

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बना दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम IPL की मेजवानी के लिए लगभग तैयार हो चुका है। पंजाब किंग्स की टीम बुधवार को दूसरे अभ्यास शिविर के लिए धर्मशाला पहुंच गई। इस बार टीम कप्तान श्रेयस अय्यर और विदेशी खिलाड़ियों के बिना आई है। टीम का अभ्यास गुरुवार से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा, जहां टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग खिलाड़ियों को अभ्यास कराएंगे।  

15 खिलाड़ी पहुंचे धर्मशाला

पंजाब किंग्स की टीम बुधवार को दोपहर बाद गगल हवाई अड्डे पर विमान से पहुंची और इसके बाद सीधे रेडिसन होटल चली गई। टीम में कोच रिकी पोंटिंग, युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, यश ठाकुर सहित करीब 15 खिलाड़ी शामिल हैं। टीम 16 मार्च तक धर्मशाला में अभ्यास करेगी। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर शिविर खत्म होने से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नशे ने परिजनों से छीना कमाऊ बेटा, जंगल में पड़ी मिली देह

आगामी मुकाबले की तैयारी

पंजाब किंग्स की टीम को अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। इससे पहले, टीम आपसी तालमेल और रणनीतियों पर काम कर रही है। इससे पहले, पंजाब किंग्स ने दो से छह मार्च तक धर्मशाला में अभ्यास शिविर आयोजित किया था, जिसमें टीम के 11 खिलाड़ी शामिल थे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लाइट का स्विच ऑन करते ही फटा गैस सिलेंडर, घर में मची चीख-पुकार

धर्मशाला में पंजाब किंग्स के तीन मैच

धर्मशाला का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है। यहां पर पंजाब किंग्स मई महीने में तीन IPL मैच खेलेगी। एचपीसीए के सचिव परमार ने भी कहा कि टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंच चुकी है, लेकिन किस खिलाड़ी ने शिविर में भाग लिया, इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख