#खेल

January 30, 2025

हिमाचल की तीन बेटियों का एशियन विंटर गेम्स में हुआ चयन, भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

चीन में अल्पाइन स्कीइंग में भारत की ओर से खेलेंगे आंचल, संध्या और तनुजा

शेयर करें:

Women alpine skiing team

मनाली। हिमाचल प्रदेश की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। खेल के क्षेत्र में भी प्रदेश की बेटियांे ने देश दुनिया में हिमाचल का नाम रौशन किया है। अब इसी कड़ी में हिमाचल की तीन बेटियां एक बार फिर विदेशी धरती पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। हिमाचल की तीन बेटियों का चयन एशियन विंटर गेम्स में हुआ है।

चार महिला खिलाड़ियों में तीन हिमाचल की बेटियां

चीन के हार्बिन में होने वाली एशियन विंटर गेम्स के महिला अल्पाइन स्कीइंग टीम में हिमाचल की तीन बेटियां देश के लिए खेलेंगी। 7 से 14 फरवरी के बीच होने वाली इस एशियन विंटर गेम्स के लिए हिमाचल के मनाली की तीन बेटियां भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिसमें आंचल ठाकुर, संध्या ठाकुर और तनुजा ठाकुर शामिल हैं। इन तीनों के अलावा एक उत्तराखंड की बेटी भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भरे जाएंगे 500 पद, कल यहां होंगे इंटरव्यू- एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

एशियन विंटर गेम्स में 34 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

चीन के हार्बिन में आयोजित होने वाली एशियन विंटर गेम्स में 34 देशों के 76 खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में भाग लेंगे। जिसमें 4 महिला खिलाड़ी अल्पाइन स्कीइंग स्लालम स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करेंगी। 

2017 के बाद से सर्वोच्च रैंकिंग पर रही हैं तीनों खिलाड़ी

हिमाचल की इन तीनों बेटियों का चयन इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने इंटरनेशनल स्कीइंग में प्रदर्शन की रैंकिंग को देखते हुए किया है। बताया जा रहा है कि हिमाचल की तीन बेटियों के अलावा उत्तराखंड की खिलाड़ी का साल 2017 के बाद से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिताओं में सर्वोच्च रैंक रहा है। जिसके चलते ही इनका चयन अब चीन में होने वाली एशियन विंटर गेम्स के लिए महिला अल्पाइन स्कीइंग टीम में हुआ है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस बैंक में होगी भर्ती, 400 युवाओं को मिलेगी नौकरी; जानें डिटेल


हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और टीम के कोच लुदर ठाकुर ने बताया कि अभी हाल ही में इटली में 6 से 22 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण शिविर इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी द्वारा स्वीकृत और इंटरनेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड फेडरेशन द्वारा प्रायोजित था। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापता बेटी की तलाश में भटक रहा था परिवार, भगा ले गया था पड़ोसी- हुआ अरेस्ट

क्या बोले टीम के कोच लुदर ठाकुर

टीम के कोच लुदर ठाकुर ने बताया कि 2017 में जापान में हुए एशियन विंटर गेम्स में भी मनाली की 6 बेटियां भारत के के लिए खेती थीं। इनमें से संध्या और आंचल ठाकुर इस बार भी टीम का हिस्सा हैं। उनका चयन 2017 के बाद नेशनल और इंटरनेशनल अल्पाइन स्कीइंग चैंपियनशिप में टॉप रैंकिंग में रहने के चलते हुआ है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख