#रोजगार
January 30, 2025
हिमाचल के इस बैंक में होगी भर्ती, 400 युवाओं को मिलेगी नौकरी; जानें डिटेल
हिमाचल में केसीसी बैंक में खाली चल रह रहे हैं 400 पद
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रह है। ऐसे बेरोजगार युवाआंे के लिए अब एक राहत भरी खबर सामने आई है। बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश के एक बैंक में 400 पदों पर भर्ती होगी। यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जिससे प्रदेश के कई युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
यह जानकारी कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक केसीसीबी के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल में केसीसी बैंक में 1600 पद स्वीकृत हैं। जिसमें से केवल 1200 पदों पर ही इस समय कर्मचारी कार्यरत हैं। जबकि 400 पद खाली चल रहे हैं। अब बैंक जल्द ही इन खाली 400 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इस दौरान कुलदीप पठानिया ने धर्मशाला में ई-क्लिनिक का शुभारंभ भी किया। यह ई-क्लिनिक एम स्वास्थ्य और केसीसीबी के सहयोग से धर्मशाला में सेंटर प्वाइंट होटल के पास ही खोला गया है। कुलदीप पठानिया ने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सुलभ बनाने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि एम.स्वास्थ्य और केसीसीबी का यह सहयोग, प्रौद्योगिकी सक्षम ई-क्लिनिकों के माध्यम से किफायती और सुलभ चिकित्सा परामर्श, डायग्नोस्टिक सेवाएं और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल के विभिन्न स्थानों पर एक साथ सात ई-क्लिनिक का शुभारंभ किया गया है। जिसमें कुल्लू, हमीरपुर, नादौन, ऊना, देहरा, नुरपुर तथा धर्मशाला में ई-क्लीनिक आरंभ हो गए हैं।
वहीं इससे पहले उन्होंने युद्धवीर बैंस मामले पर भी सफाई दी। कुलदीप पठानिया ने कहा कि यह मामला उनके कार्यकाल से पहले का है। उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि न तो मैंने युद्धवीर बैंस को लोन दिया और ना ही वन टाइम सेटलमेंट किया। यह मामला तो पूर्व की बीजेपी सरकार के समय का है। जिसके चलते उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।