#खेल

March 24, 2025

हिमाचल: फौजी हेत राम का स्नो मैराथन पर कब्जा, बर्फ के बीच सवा 4 घंटे में नाप ली 42 किमी की दूरी

दुनिया की सबसे ऊंची और एशिया की इकलौती मैराथन संपन्न

शेयर करें:

Snow Merthan lahaul spiti

लाहौल-स्पीति। लाहौल घाटी के सिस्सू में दुनिया की सबसे ऊंची और एशिया की इकलौती स्नो मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब डोगरा स्काउट रेजिमेंट के नाईक हेत राम ने जीत लिया है। सोमवार को उन्होंने बर्फ पर दौड़ते हुए 42 किमी की दूसरी सवा 4 घंटे में नापी। महिला वर्ग में गत चैंपियन तेन्जिन डोल्मा ने अपना खिताब बरकरार रखा। उन्होंने 4 घंटे 46 मिनट में रेस पूरी की।

सेना का रहा दबदबा

पुरुष वर्ग में ही लद्दाख स्काउट्स के तमचोर दूसरे स्थान और भारतीय वायु सेना के ओपी सरन तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में सेना के जवानों का दबदबा रहा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा में CM सुक्खू का ऐलान: सहारा योजना को बेसहारा नहीं करेगी सरकार

हाफ मैराथन का खिताब नंगदन को

समुद्र तल से 10500 फीट की ऊंचाई पर पुरुषों की हाफ मैराथन 21 किलोमीटर के खिताब पर नंगदन पहले, जबकि नमग्याल दूसरे स्थान पर रहे और रविकांत को तीसरा स्थान मिला। महिला वर्ग में नताशा मेहर चैंपियन बनी। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा की गाड़ी का कटा चालान, जानें क्यों और कहां

रेस में ये भी बने चैंपियन

दस किलोमीटर की रेस में स्मेजिन को पहला, रोहित को दूसरा जबकि सौरभ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में निधि झा विजेता साबित हुई। पांच किलोमीटर की दौड़ में विमल ने बाजी मारी, जबकि महिला वर्ग में प्रियंका पहले स्थान पर रही।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की मजबूरी: केंद्र ने नहीं दिया पैसा तो अपनी योजनाओं का भी बजट घटाया

लाहौल मैराथन 8 जून को

लाहौल मैराथन 8 जून को होगी। इसके बाद स्पीति मैराथन का आयोजन सितंबर में किया जाएगा। लाहौल घाटी में जून 6 को अल्ट्रा रन जबकि 8 जून को फुल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। सितंबर माह में इंडियन आर्मी के सद्भावना प्रोजेक्ट के तहत स्पीति मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें देश भर धावकों को इन घाटियों में आमंत्रित किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख