#खेल

December 10, 2025

धर्मशाला में T-20 मैच: कल मिलेगी ऑफलाइन टिकट, 'पहले आओ-पहले पाओ' पर होगी बिक्री

स्टेडियम में पर्यटकों की 'नो एंट्री'

शेयर करें:

Dharamshala T20

धर्मशाला। धौलाधार की ऊंची पहाड़ियों के बीच टी-20 का रोमांच देखने को मिलेगा। धर्मशाला के खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 14 दिसंबर को होने वाले टी-20 मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इसी बीच, अगर आप किसी कारण से ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। 14 दिसंबर के महामुकाबले के लिए अब 'टिकट विंडो' खुलने वाली है, लेकिन शर्त सिर्फ एक है- जो पहले आएगा, वही टिकट पाएगा।

कल सुबह 10 बजे से मिलेंगे टिकट

कल यानी गुरुवार 11 दिसंबर  से स्टेडियम के गेट के पास टिकट काउंटर शुरू किया जा रहा है। HPCA की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह 10:00 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। नियम बिल्कुल साफ है "पहले आओ और पहले पाओ"।

यह भी पढ़ें : CM बोले- हिमाचल अब भीख नहीं, हक मांगेगा; केंद्र सरकार की बेरुखी पर फूटा दर्द

यानी जो व्यक्ति लाइन में पहले लगेगा, उसे अपनी पसंद और बजट के हिसाब से टिकट मिलेगा। आपको बता दें कि मैच के टिकटों की कीमत 1500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सस्ते टिकट लगभग बिक चुके हैं, इसलिए क्रिकेट फैंस के पास अब काउंटर से टिकट खरीदने का यह बेहतरीन मौका है।

स्टेडियम में पर्यटकों की 'नो एंट्री'

मैच की तैयारियों को देखते हुए स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज (बुधवार) से धर्मशाला स्टेडियम में आम लोगों और पर्यटकों के घूमने पर रोक लगा दी गई है। एचपीसीए HPCA सचिव अवनीश परमार ने बताया कि मैच की तैयारियों में कोई बाधा न आए, इसलिए यह फैसला लिया गया है। अब 14 दिसंबर को मैच खत्म होने के बाद ही स्टेडियम दोबारा आम लोगों के लिए खुलेगा।

यह भी पढ़ें : आ गया दिसंबर का नया अपडेट- बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी, जानें कब बरसेंगे बादल

ऑनलाइन वालों को भी मिलेगी हार्ड कॉपी

HPCA के संयुक्त सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि टिकट काउंटर लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक करवाए हैं, वे भी अपनी टिकट की 'हार्ड कॉपी' इसी बॉक्स ऑफिस या काउंटर से प्राप्त कर सकेंगे। फैंस को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।


नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख