#धर्म
December 16, 2025
हिमाचल में है 28 किमी लंबी रहस्यमयी गुफा- जहां विराजित है शिव परिवार, श्री कृष्ण के विवाह से जुड़ी है कथा
गुफा से निकलने वाले अंतिम मानव थे पांडव
शेयर करें:

सोलन। महाभारत काल में पांडव अपने अज्ञातवास के दौरान देव भूमि हिमाचल की कई जगहों पर ठहरे थे। इसी सूची में प्रदेश के सोलन जिले का काली टिब्बा भी शुमार है। यहां पर बनी गुफा अपने साथ कई रहस्यों को दबाए हुए है।
हिमाचल की ये गुफा 28 किलोमीटर लंबी है- जिसके एक छोर से दूसरे छोर तक जाना नामुमकिन है। गुफा के अंदर बनी है- शिवलिंग, शेषनाग जैसी आकृतियां और इस गुफा का अंत पाने जो भी गया वो कभी वापस ही नहीं लौटा।
दूर से देखने पर करोल पर्वत- गड़वे यानी लोटे की तरह नजर आता है और इसी पर्वत के भीतर छिपी है ये गुफा- जिसे लोग पांडव गुफा, जामवंत की गुफा और सिद्ध बाबा करोल की गुफा के नाम से जानते हैं।
मान्यता है कि इस गुफा का इतिहास सीधे महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। कहते हैं जब पांडवों को लाक्षागृह में जिंदा जलाने की साजिश रची गई थी तो वे इसी सुरंगनुमा गुफा के रास्ते बचकर निकले थे। माना जाता है कि इस गुफा को पार करने वाले पांडव अंतिम मानव थे।
कहते हैं कि इस गुफा में शिव का परिवार भी रहा करता था। वहीं, इस गुफा का संबंध रामायण के महान योद्धा जामवंत से भी जुड़ा है। कहते हैं लंका युद्ध के जामवंत ने श्रीराम से कहा कि उनकी भुजाएं अभी संतुष्ट नहीं हुईं। तब श्रीराम ने वचन दिया कि द्वापर युग में उनकी ये इच्छा पूरी होगी।
इसके बाद जामवंत इसी गुफा में रहने लगे। द्वापर युग के अंत में जब श्रीकृष्ण से उनका युद्ध हुआ, तो उन्हें श्रीराम का वचन याद दिलाया गया और जामवंत को अपनी भूल का एहसास हुआ।
गुफा के मुहाने पर आज भी प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर है और आषाढ़ माह के पहले रविवार को यहां सिद्ध बाबा करोल का मेला लगता है। मान्यता है कि इसी दिन श्रीकृष्ण और जामवंती का विवाह इसी गुफा में हुआ था।
यहां तक कि ये भी माना जाता है कि जब हनुमान जी हिमालय से संजीवनी बूटी का पहाड़ उठा लेकर जा रहे थे तो उसमें से कुछ हिस्सा यहां भी गिरा था, जिससे आज भी यहां पर संजीवनी बूटी होने की बात कही जाती है।
लोग मानते हैं कि ये गुफा हरियाणा के पिंजौर तक जाती है जिसके प्रमाण भी मौजूद हैं- 1982 में जर्मनी के वैज्ञानिकों ने जब इस गुफा में रंगीन पानी डाला, तो वही पानी पिंजौर गार्डन के प्राकृतिक चश्मों में निकल आया। इससे माना जाता है कि गुफा के भीतर कोई बड़ी झील भी हो सकती है।
गुफा के अंदर प्रवेश करते ही शिवलिंग, शेषनाग जैसी आकृतियां दिखती हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से अंदर सिर्फ 50 फीट तक ही जाया जा सकता है, क्योंकि अंदर पानी, फिसलन, अंधेरा और सांप-बिच्छुओं का खतरा रहता है।