#धर्म
September 27, 2025
सातवीं शारदीय नवरात्रि: मां कालरात्रि का दिन आज, गुड़ का भोग लगाने से होगा कल्याण
मां की अराधना करने से दूर होता है डर
शेयर करें:

शिमला। हिंदू समाज में नवरात्रि का विशेष महत्व है। 9 दिन के लिए जगह-जगह पंडाल लगते हैं और मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिन मां भगवती खुद धरती पर आती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं। गौरतलब है कि आज सातवीं नवरात्रि है और आज का दिन मां कालरात्रि होता है।
नवरात्रि के सातवें दिन आज मां कालरात्रि की अराधना की जाएगी। माना जाता है कि मां की पूजा करने से डर खत्म होता है व जीवन के सारे दुख-दर्द भी दूर होते हैं। ऐसे में पूरे विधि-विधान के साथ मां की पूजा करनी चाहिए।
मां कालरात्रि का स्वरूप अत्यंत विकराल और शक्तिशाली माना गया है। अगर आज के दिन कोई विधि-विधान के साथ मां की पूजा करता है तो जीवन के सभी डर खत्म हो जाते हैं। सभी कष्ट भी दूर होते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के दानवीर दंपत्ति: CM राहत कोष को दे दी 11 करोड़ की संपत्ति
मान्यता है कि मां कालरात्रि को लाल रंग के फूल बहुत ज्यादा प्रिय हैं। इस दिन खासकर गुड़हल और गुलाब के फूल अर्पित करने से मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं।
मान्यता है कि मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप को गुड़ बहुत ज्यादा प्रिय है। ऐसे में सप्तमी के दिन गुड़ या उससे बनी वस्तुओं का भोग जरुर लगाना चाहिए। ये उपाय जीवन में शुभ फल देने वाला और अत्यंत कल्याणकारी माना गया है।