#धर्म

December 11, 2025

हिमाचल: इस मंदिर में बिना माथा टेके आगे बढ़ने पर होती है अनहोनी, सेना भी करती है पूजा- जानें

1962 से संबंध रखता है मंदिर का इतिहास

शेयर करें:

Tranda Devi Temple Kinnaur

किन्नौर। देवभूमि हिमाचल की सड़कों पर हर तीसरे मोड़ पर आपको मंदिर मिल ही जाएगा। इन मंदिरों को बनाने के पीछे कोई ना कोई वजह भी जरूर होगी। पहाड़ों के कठिन रास्तों पर कई जानलेवा हादसे होते हैं। अकसर इन मंदिरों का निर्माण इन्हीं हादसों को रोकने के लिए किया जाता है।

बिना माथा टेके गए तो होगी अनहोनी

इसी कड़ी में है- किन्नौर का मां तरंडा का मंदिर। मान्यता है कि अगर कोई वाहन चालक इस मंदिर में माथा टेके बिना गुजर जाता है तो उसके साथ अनहोनी हो जाती है। इस मंदिर का इतिहास भी रोचक है जो सेना से संबंध रखता है इसीलिए आज भी सेना के जवान यहां पूजा-पाठ करते हैं।

यह भी पढ़ें:  CM सुक्खू की रैली में गूंजा विरोध- नर्सों ने लहराई बेरोजगारी की तख्ती, आनन-फानन में हटवाई

1962 में सेना ने यहां सड़क की सोची

किन्नौर में NH-5 के किनारे निगुलसारी में मां तरंडा का मंदिर स्थित है। मंदिर के तार साल 1962 से जुड़ते हैं जब भारत-चीन युद्ध के बाद सेना ने यहां पर सड़क बनाने की सोची ताकि बॉर्डर तक गोला बारूद और रसद आसानी से पहुंचाया जा सके।

हर दिन होने लगी थी मजदूर की मौत

फिर साल 1963 में सेना के BRO के ग्रेफ विंग ने यहां सड़क बनानी शुरू कर दी। सड़क निर्माण के दौरान हर रोज किसी ना किसी मजदूर की मौत हो रही थी। इससे सेना के लोग काफी परेशान हो गए। ऐसे में तरंडा गांव के लोगों ने उन्हें मां चंद्रलेखा के मंदिर जाने को कहा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : राशन से भरे ट्रक ने खोया बैलेंस- कारों और स्कूटी को चपेट में लिया, मची चीख-पुकार

फिर सेना ने कराया मंदिर का निर्माण

देवी मां के गूर ने बताया कि जिस जगह पर सड़क निकाली जा रही है, वहां शक्ति का वास है- देवी वहां स्थापित होना चाहती हैं। इसी के बाद सेना ने यहां मंदिर का निर्माण करवाया और तरंडा गांव से मां की मूर्ति को लाकर यहां स्थापित किया।

बिना किसी हादसे के पूरा हुआ निर्माण

साल 1965 में मां का मंदिर बनने के बाद सड़क का काम भी पूरा हो गया वो भी बिना किसी हादसे के। इसके बाद से मान्यता हो गई कि जो भी मां तरंडा के मंदिर में शीश नवाकर आगे जाएगा, उसके साथ कोई अनहोनी नहीं होगी। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख