#राजनीति

December 11, 2025

CM सुक्खू की रैली में गूंजा विरोध- नर्सों ने लहराई बेरोजगारी की तख्ती, आनन-फानन में हटवाई

बेरोजगार नर्सों ने मंडी में दिखाया ‘जन-संकल्प’ का दूसरा चेहरा

शेयर करें:

himachal nurses protest

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आज जहां CM सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जन संकल्प सम्मेलन में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं उसी भीड़ के बीच से एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई, जो बेरोजगार नर्सों की थी। हाथों में तख्ती लेकर भीड़ में खड़ी इन नर्सों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

बेरोजगार नर्सों में रोष

आयोजन स्थल पड्डल पर लगी कांग्रेस की प्रचार तख्तियों के पीछे नर्सों ने काले अक्षरों में लिख कि बेरोजगार नर्स… हमारा भविष्य अंधकार मेंप्रशासन ने इसे फौरन हटाने की कोशिश की, लेकिन तस्वीरें वायरल हो चुकी थीं

यह भी पढ़ें : 8वीं कक्षा की छात्रा पर झपटा तेंदुआ, घर के पास बकरियां चरा रही थी बेचारी

संकल्प सम्मेलन में बेरोजगारों की आवाज भी गूंजी

पड्डल मैदान में कांग्रेस सरकार अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है। मंच पर बड़े-बड़े दावे होने जा रहे हैं, बेहतर स्वास्थ्य, रोजगार, प्रशासनिक सुधार। लेकिन ठीक वहीं स्टेज से कुछ ही दूरी पर खड़ी वे नर्सें इस तस्वीर से अलग कहानी सुना रही थीं।

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर का तंज- CM सुक्खू की रैली से जनता नाखुश, हाईकमान ने भी बनाई दूरी

बताया गया कि सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा में वर्षों से संघर्ष कर रही ये नर्सें सम्मेलन स्थल तक पहुंचीं और हाथों में लगी कांग्रेस की नारों वाली तख्तियों के पीछे अपनी पीड़ा लिख डाली। उनका कहना है कि रिक्त पदों के भरने का आश्वासन कई बार मिला, पर भर्तियां अब तक अधर में हैं।

तख्तियां हटाईं- फोटो वायरल

जैसे ही कांग्रेसियों को नर्सों की लिखी तख्तियां नजर आईं, उन्हें तुरंत वहां से हटाया गया। कुछ ही मिनटों में सभी तख्तियां गायब कर दी गईं। लेकिन उस दौरान कई लोगों ने तस्वीरें खींच लीं और सोशल मीडिया पर यह दृश्य तेजी से फैल गयाCM के 'जन संकल्प सम्मेलन' में बेरोजगार नर्सों की 'जन-व्यथा' सामने आई है। बता दें कि इन बेरोजगार नर्सों ने मैदान में ही तख्तियां लिखी। 

कांग्रेस पदाधिकारी तुरंत पहुंच गए

जैसे ही विरोध वाले पोस्टर दिखे, कांग्रेस और सेवा दल के पदाधिकारी नर्सों के पास दौड़ पड़े। उन्होंने एक-एक कर पोस्टर हटाए और उनकी जगह पुनः सरकारी उपलब्धियों वाले बैनर थमा दिए। कुछ नर्सों ने विरोध जारी रखा, तो पदाधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि रैली सरकारी कार्यक्रम है, मंच से मांगें नहीं उठाई जानी चाहिए। लेकिन नर्सों का कहना था कि अगर मुख्यमंत्री जन-संकल्प का वादा कर रहे हैं, तो बेरोजगारों की आवाज़ सुनना भी संकल्प होना चाहिए।

भर्ती प्रक्रिया पर उठे सवाल 

नर्सिंग संघ का आरोप है कि हाल ही में निकाली गई नर्सिंग असिस्टेंट की 312 पोस्टें गलत तरीके से पेश की गई हैं।
उनका कहना है:

  • पद नर्स का होता है, लेकिन उसे असिस्टेंट नाम देकर योग्यता कमजोर की जा रही है।
  • भर्ती का तरीका R&P नियमों के अनुरूप नहीं है।
  • इससे योग्य नर्सों के अधिकार प्रभावित होंगे।
  • नर्सों ने मांग की कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर R&P नियमों के तहत सीधी नर्स भर्ती चलाई जाए।

सुक्खू का पावर शो

आज का कार्यक्रम सरकार के 3 वर्ष पूरे होने का बड़ा राजनीतिक आयोजन कर रही है। कांग्रेस का दावा था कि यह सम्मेलन 2027 चुनावों की दिशा तय करेगा। सीएम सुक्खू आज मंच से 2032 तक हिमाचल को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का रोडमैप पेश करने वाले हैं। वहीं, जयराम ठाकुर के गढ़ में सीएम सुक्खू का शक्ति प्रदर्शन कई विचारों को जन्म दे रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख