#धर्म
December 7, 2025
ना पंडित, ना हाथ की रेखा ! हिमाचल में चावल तय करते हैं भविष्य, जानें ये अनोखी प्रथा
मन्नत के लिए चावल के दानों का सहारा
शेयर करें:

मंडी। भविष्य जानने के लिए कोई हथेली पढ़ता है तो कोई टैरो कार्ड रीडिंग करता है लेकिन देव भूमि हिमाचल में चावल के दाने आपका भविष्य बता सकते हैं। वर्षों से चली आ रही इस देव परंपरा में आज भी प्रदेश के लोग अटूट विश्वास रखते हैं।
हिमाचल के लोग आज भी कोई काम शुरू करने से पहले और किसी समस्या का हल जानने के लिए देवताओं की राय लेते हैं। इस मान्यता में जब देवता चावल के माध्यम से अपना संदेश देते हैं तो इसे देव-वाणी कहा जाता है।
इस प्रक्रिया में चावल के दानों के अलावा किसी दूसरे सूखे अनाज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है लेकिन ज्यादातर देवी देवताओं के यहां चावल के दानों से ही देव-वाणी की जाती है। श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भी इन्हीं चावलों के दानों और फूलों को दिया जाता है।
हिमाचल में लोग इसी तरह चावल के दानों से अपने देवता का संदेश जानते हैं। हो सकता है कुछ लोग इन बातों पर विश्वास न करें लेकिन देव भूमि हिमाचल ऐसी कई हैरान करने वाली परंपराओं से विद्यमान है।