#राजनीति
April 25, 2025
मंत्री विक्रमादित्य बोले- सरहद पार वालों से है जंग, हिंदू इतने कमजोर नहीं कि अपने मुल्क...
धर्म के नाम पर निहत्थों को मारना युद्ध से कम नहीं
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि धर्म के आधार पर निहत्थों को मारना युद्ध से कम नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की और इस मसले में हिमाचल सरकार का समर्थन व्यक्त किया।
वहीं फेसबुक पर पोस्ट कर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह हिंदुओं पर टारगेट प्रहार था इसमें कोई संदेह नहीं है, पूर्व में कश्मीरी पंडितों का पलायन और अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले भी कठोर सत्य है- पर उनका गुस्सा हम भारतीय अल्पसंख्यक मुसलमानों पर निकाले यह कहा तक सही है? हिंदू इतने कमजोर नहीं कि अपने मुल्क के लोगों का ही बहिष्कतार करें। यही आतंकवादियों की जीत होगी। हमारी लड़ाई सरहद पार आतंकवादियों से है और लड़ाई हमें 140 करोड़ भारतीय के रूप में लड़नी है।
वहीं, सर्व देवता सेवा समिति मंडी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। समिति ने कहा कि पर्यटकों पर गोलियां चलाना निंदनीय और अमानवीय है और केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। समिति का मानना है कि इस प्रकार की घटनाओं का सामना करने के लिए दृढ़ और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने इस हमले को कायराना करार देते हुए कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका मानना था कि इस हमले का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में व्यापार और पर्यटन को नुकसान पहुँचाना था। उन्होंने कहा कि इस सोच का जवाब भाजपा का नेतृत्व कड़े शब्दों में देगा। शाह ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया और केंद्र सरकार से कड़ा जवाब देने की अपील की।