#हादसा

April 25, 2025

हिमाचल : सोने की तैयारी में था परिवार, बेटे को लगा करंट का झटका और निकल गए प्राण

लाडला बेटा खोने के बाद सदमे में पूरा परिवार

शेयर करें:

Karan Sharma

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां रेणुका जी के ददाहू में एक 24 वर्षीय युवक की करंट लगने के कारण मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

24 वर्षीय युवक की मौत

बताया जा रहा है कि युवक ददाहू में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वहां पर वो रॉड से करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चेहरा कुचलकर जंगल में फेंकी महिला, सबूत मिटाने की कोशिश- तीन हुए अरेस्ट

करंट लगने से गई जान

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते कल रात की है। जब पूरा परिवार खाना खाने के बाद सोने की तैयारी में था। उसी वक्त अचानक युवक को करंट लग गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में उपचार के लिए ददाहू अस्पताल में ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान 24 वर्षीय करण शर्मा के रूप में हुई है- जो कि सिरमौर जिले के उगर-कंडो गांव का रहने वाला था। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि, पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो देवी मां- जिन्होंने पहलवान रूप धारण कर किया था भक्तों का उद्धार

सदमे में पूरा परिवार

लोगों का कहना है कि करण बहुत ही मेहनती, मिलनसार और होनहार युवक था। उसकी ऐसे अचानक हुई मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। युवक की मौत को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

 

उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए रेणुका जी थाने की SHO प्रियंका चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख