#राजनीति
January 31, 2025
शांता बोले: देश के टुकड़े करने वालों की बढ़ रही आबादी, मांगेंगे एक और पाकिस्तान
पूरे देश में लागू हो कॉमन सिविल कोड
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में आज उन लोगों की जनसंख्या बढ़ती जा रही है, जिन्होंने कभी हमारी मातृभूमि के टुकड़े किए थे। इनकी बढ़ती जनसंख्या आने वाले समय में एक और पाकिस्तान की मांग पैदा करेगी। यह चिंता हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने जताई है। शांता कुमार को चिंता है कि भारत में कहीं एक और पाकिस्तान की मांग ना खड़ी हो जाए।
पूर्व सीएम शांता कुमार ने कॉमन सिविल कोड लागू करने को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भारत का पहला राज्य बना है, जिसने कॉमन सिविल कोड लागू किया है। शांता कुमार ने कहा कि भारत में यह बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था। यह जितना देरी से लागू होगा उसका उतना ही नुकसान होगा।
शांता कुमार ने कहा कि एक समय था जब हमारी मातृभूमि के तीन टुकड़े कर दिए गए थे। पहले पाकिस्तान बना और उसके बाद बांग्लादेश बना, जो अब दूसरा पाकिस्तान बनता जा रहा है। लेकिन भारत का संकट अभी भी खत्म नहीं हुआ है। क्योंकि यहां मातृभूमि के टुकड़े करने वालों की संख्या एक बार फिर बढ़ती जा रही है। उनकी नीयत पहले भी खराब थी और अब भी खराब है। शांता कुमार ने चिंता जताई कि वह दिन दूर नहीं, जब भारत से एक और पाकिस्तान की मांग खड़ी होगी।
शांता कुमार ने कहा कि यही कारण है कि मोहन भागवत और कुछ अन्य नेताओं ने तीन बच्चे पैदा करने की बात कही है। पूर्व सीएम ने कहा कि भारत की जनसंख्या पहले ही काफी ज्यादा है। ऐसे में इस संकट का हल जनसंख्या बढ़ौतरी नहीं है। इसका एक ही इलाज है, जिसे आज उत्तराखंड ने लागू कर दिया है। देश के गृह मंत्री को चाहिए कि वह अपनी घोषणा को पूरे देश में लागू करें और कॉमन सिविल कोड को लागू करें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में BPL सूची में होगा बढ़ा बदलाव, इन परिवारों से छिन जाएगा कार्ड
शांता कुमार ने कहा कि अगर गृह मंत्री कानून ना भी बना सकें तो यह नियम तो बना ही दें कि दो बच्चों से अधिक परिवार को सरकार की कोई सुविधा नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं तीन बच्चों के परिवार को पंचायत से लेकर देश के किसी भी चुनाव को लड़ने की अनुमति ना दी जाए। शांता कुमार ने देश के सभी नेताओं से आग्रह किया है कि इस भयंकर संकट पर गंभीरता से विचार करें।