#राजनीति

May 3, 2025

डिप्टी CM के FB पोस्ट से हिमाचल में भूचाल- कौन कर रहा साजिश? जानें पांच कारण

फेसबुक पोस्ट ने बढ़ाई पार्टी की टेंशन

शेयर करें:

Mukesh Agnihotri

शिमला। हिमाचल कांग्रेस में एक बार फिर बम फूट गया है। और ये बम किसी और ने नहीं मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा फोड़ा गया है। हिमाचल के पहले डिप्टी सीएम के तौर पर कुर्सी पर बैठे मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पोस्ट किया है और इस पोस्ट में उन्होंने साजिश की बात कही है। बताते चलें कि हरोली मेले को लेकर घिरे मुकेश अग्निहोत्री पिछले कुछ दिनों से हिमाचल की राजनीति में चर्चा का विषय बने थे। वहीं मेलों की राजनीति को किनारे रख एक बार फिर मुकेश अग्निहोत्री ने अपने खिलाफ साजिश होने का इशारा किया है। 

क्या लिखा है पोस्ट में 

दरअसल, मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि-  साजिशों का दौर. …झूठ के पाँव नहीं होते। इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही सियासी गलियारों में एक बार फिर भूचाल आ गया है। कांग्रेस की अंतर्कलह एक बार फिर बाहर आ गई है। साथ ही ये दावा भी किया जा रहा है कि मुकेश अग्निहोत्री को साइड लाइन करने का प्रयास किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें :हिमाचल: बंद गाड़ी के शीशे पर चढ़ा था अखबार- मालिक को इस हालत में मिला चालक, उड़े होश

दिल्ली में है सभी बड़े नेता

बता दें कि पिछले कल दिल्ली दौरे पर सीएम सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की। प्रदेश में कांग्रेस के बीच चल रही गुटबाजी के कारण कार्यकारिणी 5 महीनों से भंग है। ऐसे में दावा किया जा रहा था कि हाईकमान कार्यकारिणी पर कोई बड़ी चर्चा करेंगे और विस्तार को लेकर फैसला सामने आएगा। जिसके बाद  मुकेश अग्निहोत्री को भी दिल्ली बुलाया गया था।

दिल्ली रवाना हुए थे मुकेश 

बता दें कि इस घटनाक्रम के बाद मुकेश दिल्ली के लिए रवाना भी हुए थे। उनके दिल्ली दौरे से ही ये साफ था कि पार्टी के भीतर कुछ तो पक रहा है। जिसके बाद मुकेश अग्निहोत्री की ये पोस्ट सामने आई है। जिसमें उन्होंने खुद के खिलाफ साजिश होने की बात कही है। 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल में तेज़ तूफान और ओलावृष्टि का खतरा- ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए कब खिलेगी धूप

 

वहीं पार्टी के सूत्रों की मानें तो मुकेश अग्निहोत्री का यह बयान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट करने की मंशा से दिया गया है। वहीं विपक्ष ने इस पोस्ट को सिरे से खारिज करते हुए इसे गैर-जरूरी ड्रामा करार दिया है। विपक्ष का कहना है कि जब सरकार से जवाबदेही की मांग की जा रही है, तब जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की भावनात्मक पोस्ट की जा रही है। प्रदेश की जनता सवालों के जवाब चाहती है, न कि इशारों में की गई बातें।

 

अब पांच प्वाइंट में ये समझिए कि मुकेश अग्निहोत्री के साथ आखिर हो क्या रहा है। 

पहला कारण-

सुक्खू से बातचीत बंद:  सूत्रों की माने तो पिछले कई समय से सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के बीच बातचीत बंद है। जिसका कारण बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम शायद सीएम सुक्खू की कार्यप्रणाली से प्रसन्न नहीं है। इस बात को हवा तब मिली जब मंत्री अनिरुद्ध सिंह हवाईजहाज से डिप्टी सीएम के घर पहुंचे थे। माना जा रहा था कि सीएम सुक्खू के द्वारा उन्हें डिप्टी सीएम को मनाने भेजा गया था।

दूसरा कारण- 

डिप्टी सीएम के गृह क्षेत्र में रची जा रही थी साजिश:  राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता और डिप्टी सीएम बनने के बाद से मुकेश अग्निहोत्री के जिला में उनके खिलाफत में कई लोग खड़े हो गए है। कई बार हरोली से ही उनके खिलाफत में आवाज उठी और सोशल मीडिया पर जमकर इस विषय पर चर्चा भी हुई। 

तीसरा कारण-

गुटबाजी से किनारे हो गए थे मुकेश अग्निहोत्री:  एक समय जब प्रदेश में राजा गुट और सु्क्खू गुट के बीच तनातनी का माहौल था तो उसी बीच मुकेश अग्निहोत्री ने अपना पाला दोनों ही गुटों से झाड़ दिया था जिसके बाद से मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी अगल राजनीति चलाने की कोशिश भी की। 

यह भी पढ़ें : केंद्र ने हिमाचल को भेजे 140 करोड़, बरसात में हुए नुकसान की होगी भरपाई

चौथा कारण-

वीरभद्र गुट से भी कर लिया था किनारा: डिप्टी सीएम पद मिलने पर ये माना जा रहा था कि राजा गुट का समर्थन मुकेश अग्निहोत्री को मिलने के कारण ही उन्हें ये पद मिला। मगर धीरे-धीरे मुकेश वीरभद्र गुट से भी अलग होते चले गए। 

पाँचवाँ कारण-

डिप्टी सीएम विभागों पर भी उठ रहे थे सवाल: हाल ही में मुकेश अग्निहोत्री द्वारा संभाले जा रहे कई विभागों पर सवाल उठे है और घोटालों की बात भी सामने आई थी। जिसे एक कारण माना जा रहा है। 

बाकी भविष्य की गर्भ में सब कुछ छिपा है। मुकेश अग्निहोत्री आने वाले दिनों में ये स्पष्ट कर देंगे कि उन्होंने ये पोस्ट किस हालात में की और क्यों की। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख