#विविध
May 1, 2025
केंद्र ने हिमाचल को भेजे 140 करोड़, बरसात में हुए नुकसान की होगी भरपाई
लाहुल-स्पीति जिले में पांच पुलों का पुनर्निर्माण किया जाएगा
शेयर करें:
शिमला। वर्ष 2023 में आई भारी बरसात ने हिमाचल प्रदेश में तबाही मचा दी थी। पहाड़ी जिलों में सड़कें ध्वस्त हो गई थीं और कई पुल बह गए थे, जिससे संपर्क व्यवस्था ठप हो गई थी। अब उस आपदा से हुए नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार करने जा रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हिमाचल प्रदेश को 140 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसकी घोषणा हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने की थी।
इस योजना के तहत लोक निर्माण विभाग को स्वीकृति मिल चुकी है। इस परियोजना में प्रदेश सरकार को 14.09 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी देनी होगी, जबकि केंद्र सरकार 126.81 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस राशि से 21 पुलों के पुनर्निर्माण और रखरखाव का काम किया जाएगा, जिनमें अधिकांश वे पुल हैं जो नेशनल हाईवे से जुड़े हुए थे और बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हो गए थे।
पुलों के अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी कुछ सड़कों को भी बरसात में नुकसान हुआ था। इन सड़कों की मरम्मत और रखरखाव भी इसी राशि से किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात फिर से सुचारु रूप से चल सके।
केंद्र सरकार ने अपनी स्वीकृति का पत्र राज्य सरकार को भेज दिया है, जिसमें साफ-साफ बताया गया है कि किन जिलों में कितना बजट स्वीकृत हुआ है। राज्य सरकार ने यह पत्र लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया है। अब विभाग आगे की टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा और कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।