#राजनीति

October 29, 2025

बिना तैयारी मीटिंग में आए अफसरों पर बरसी सांसद कंगना, बोली- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

SIR को लेकर भी बोलीं कंगना

शेयर करें:

Kangana Ranaut

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सांसद कंगना रनौत ने आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक डीसी कार्यालय मंडी के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

अधिकारियों को लगाई फटकार

सांसद कंगना रनौत ने बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि दिशा बैठकें सिर्फ कागज़ी आंकड़े दिखाने का मंच नहीं हैं, बल्कि ये जनता के हित में चल रहे कार्यों की असली स्थिति जानने का अवसर हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि करीब 90 प्रतिशत अधिकारी केवल पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की रिपोर्ट लेकर आए, जबकि ज़मीनी स्तर पर प्रगति बहुत धीमी है।

 

यह भी पढ़ें: बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला स्कूटी सवार, चालक मौके से फरार- पुलिस खोज में जुटी

 

इस पर कई विधायकों ने भी नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाई। कंगना ने कहा, “जनप्रतिनिधि समय-समय पर बदलते रहेंगे, लेकिन जब तक प्रशासनिक अधिकारियों की सोच और कार्यशैली में बदलाव नहीं आएगा, तब तक वास्तविक विकास संभव नहीं है।”

डीसी मंडी को दिए निर्देश

कंगना ने डीसी मंडी अपूर्व देवगन को निर्देश दिए कि भविष्य में दिशा बैठक की गतिविधियों को सार्वजनिक रूप से साझा करने के लिए सम्मेलन कक्ष के बाहर स्क्रीन या लाइव डिस्प्ले की व्यवस्था की जाए, ताकि आम जनता भी यह जान सके कि सरकार उनके क्षेत्र में क्या कार्य कर रही है। बैठक में सांसद ने प्रत्येक विभाग से विकास योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट ली और विशेष रूप से लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें:  शादी में गया युवक जिंदा न लौटा घर, परिवार बोला- साजिश का शिकार हुआ बेटा

 

उन्होंने कहा कि देरी से न केवल जनता को असुविधा होती है बल्कि इससे सरकार की कार्यक्षमता पर भी सवाल उठते हैं। इस दौरान कंगना रनौत ने निर्वाचन आयोग द्वारा 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू किए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ऑफ इलेक्टोरल रोल (SIR) अभियान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से चुनाव प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और फर्जी वोटरों की पहचान संभव होगी।

SIR को लेकर भी बोलीं कंगना

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में ऐसे अभियान कई बार चलाए गए, तब किसी को आपत्ति नहीं थी, लेकिन अब जब भाजपा सरकार इसे पारदर्शिता के उद्देश्य से कर रही है तो विरोध करना अनुचित है। कंगना ने कहा कि “फर्जी वोटर और घुसपैठिए लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करना और उन्हें हटाना आवश्यक है। SIR प्रक्रिया से जनता का विश्वास चुनाव व्यवस्था में और मज़बूत होगा।”

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख