#अपराध

October 29, 2025

हिमाचल: शादी में गया युवक जिंदा न लौटा घर, परिवार बोला- साजिश का शिकार हुआ बेटा

अपने ही गांव के युवक से गाड़ी में हुई बहस

शेयर करें:

Himachal News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवक जो शादी में शामिल होने गया था, जब वापस घर लौटने लगा तो रास्ते में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो कभी घर पहुंच ही नहीं पाया। मृत युवक के परिजनों ने दावा किया है कि उनका बेटा किसी साजिश का शिकार हुआ है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

500 मीटर खाई में मिला राम लाल का शव

मंगलवार को ज्यूरी-गानवी लिंक रोड से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ। जांच में मृत युवक की पहचान तलारा गांव के राम लाल के रूप में हुई।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : रात के अंधेरे में चल रहा था अवैध खनन का खेल, पुलिस ने मारा छापा- 9 गिरफ्तार

शादी से घर लौट रहा था युवक राम लाल

युवक राम लाल रामपुर उपमंडल के झाकड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राम लाल 27 अक्टूबर को एक शादी में शरीक होने गानवी गया था।

गाड़ी में सवार जीवन के साथ हुई कहासुनी

वापसी में राम लाल ने योग राज नामक एक व्यक्ति की गाड़ी में लिफ्ट ली जिसमें तलारा गांव का ही एक अन्य युवक जीवन भी सवार था। गौरतलब है कि रास्ते में राम लाल व जीवन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : सरकारी नौकरी की तलाश ने पहुंचाया KBC के मंच तक- अमिताभ से मिलकर भावुक हुईं परिमा

गाड़ी से उतर जंगल की ओर चले गए दोनों

विवाद बढ़ा तो कानू मोड़ के पास जीवन चलती गाड़ी से उतरने लगा तो चालक ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद राम लाल व जीवन दोनों जंगल की तरफ चले गए। जब राम लाल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज

सूचना मिलते ही झाकड़ी पुलिस ने NDRF व CISF के साथ मिलकर पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया। फिर मंगलवार की सुबह राम लाल का शव खाई से बरामद किया गया। पुलिस ने राम लाल के बड़े भाई हीरा लाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख