#हादसा

October 29, 2025

हिमाचल : बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला स्कूटी सवार, चालक मौके से फरार- पुलिस खोज में जुटी

रसोइए का काम करता था हेमराज

शेयर करें:

Bilaspur Accident

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही आए दिन सड़क हादसों के ग्राफ को बढ़ा रही है। इन हादसों में जहां कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं, तो कई घरों के इकलौते कमाने वाले दुनिया छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है। जहां एक ट्रक और स्कूटी में आमने-सामने की टक्कर एक शख्स की मौत हो गई। 

मौके पर ही निकले प्राण

जानकारी के अनुसार, शिमला–धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-103 पर डंगार के पास आज बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ट्रक और स्कूटी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें:  शादी में गया युवक जिंदा न लौटा घर, परिवार बोला- साजिश का शिकार हुआ बेटा

 

मृतक की पहचान 70 वर्षीय हेमराज पुत्र संत राम, निवासी गांव दखयूत (निचला) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हेमराज अपनी स्कूटी पर किसी जरूरी काम से डंगार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक संतुलन खो दिया और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

रसोइए का काम करता था हेमराज

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बिलासपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : रात के अंधेरे में चल रहा था अवैध खनन का खेल, पुलिस ने मारा छापा- 9 गिरफ्तार

 

वाहन को भी कब्जे में लिया गया है ताकि हादसे के कारणों की बारीकी से जांच की जा सके। बताया जा रहा है कि हेमराज पेशे से रसोइया थे और आसपास के इलाकों में शादी समारोहों व सामाजिक कार्यक्रमों में खाना बनाने का काम करते थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिजनों और स्थानीय समुदाय में गहरा शोक छा गया है।

यह जताई जा रही आशंका

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। हालांकि, सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और वाहन जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे। वहीं, डंगार क्षेत्र में लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख