#राजनीति
July 6, 2025
आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंची कंगना रनौत, देरी से आने का भी बताया कारण जानें
आपदा पर मंडी ना पहुंचने पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई थी कंगना
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में आई भारी बारिश और आपदा के बीच मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत बीते रोज शनिवार देर शाम को मंडी पहुंची। आज वह मंडी के आपदा प्रभाविता क्षेत्रों के दौरे पर निकली हैं उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद हैं।
बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश से सबसे अधिक नुकसान मंडी जिला में हुआ है। मंडी क्षेत्र में अब तक 16 लोगों की मौत और 34 से अधिक लापता होने की सूचना है, लेकिन संकट की इस घड़ी में सांसद की अनुपस्थिति ने न सिर्फ जनता में नाराजगी पैदा की, बल्कि पार्टी के भीतर से भी उन पर सवाल उठने लगे थे। वहीं अपने ही संसदीय क्षेत्र के लोगों का दर्द बांटने मौके पर ना पहुंच पाने के चलते लोगों में उसके प्रति भारी गुस्सा था। सोशल मीडिया पर भी कंगना रनौत की तीखी आलोचना हो रही थी।
इस सब को देखते हुए आखिरकार मंडी की सांसद कंगना शनिवार देर शाम को मंडी पहुंची और आज रविवार को वह आपदा प्रभावितों से मिलने निकल पड़ी हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ कंगना रनौत मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचोक क्षेत्र में आपदा प्रभावितों से मिली। इस दौरान कंगना ने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं कंगना ने प्रशासन से राहत कार्यों की जानकारी ली।
इस दौरान कंगना रनौत ने मंडी में आपदा पीड़ितों से मिलने आने में हुई देरी का भी कारण बताया। कंगना रनौत ने स्पष्ट किया कि कनेक्टिविटी पूरी तरह से बंद थी। सड़कों के बहाल होने के बाद ही हम यहां आ सके हैं। लेकिन वह लगातार मंडी के हालातों पर नजर रखे हुए थी। कंगना ने कहा कि करसोग, नाचन और सराज जैसे क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। सराज में जानमाल की हानि गंभीर है। बादल फटने से कई जगह पानी भर गया, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो जगह फटा बादल- नहीं थम रहा तबाही का दौर, कई घर-जमीनें मलबे में बही
सांसद कंगना ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस नेताओं का काम सिर्फ बातें करना है, वो वही कर रहे हैं। हम तो 2.3 दिन पहले भी यहीं थे। कंगना ने कहा कि मैं पिछले तीन दिन पहले किन्नौर और लाहौल स्पीति के दौरे पर थी। जब प्रधानमंत्री मोदी वहां 150.200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स दे रहे थे, तब हम वहीं मौजूद थे।
कंगना ने कहा कि आपदा के शुरुआती क्षणों से ही प्रशासन और सरकार हालात पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। हमारी सरकार संवेदनशील है और राहत कार्यों में तेजी लाई गई है। मार्ग बहाली के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू हुई है। कई स्थानों पर हवाई सेवा के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक नुकसान थुनाग क्षेत्र में हुआ हैए जबकि करसोग और नाचन क्षेत्रों के लोग भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ष्स्थानीय नेता और समितियां लोगों की मदद में जुटी हैं। हम भी अब हरसंभव सहायता करेंगे।
कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल की आपदा पीड़ित जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों पर विश्वास है, और इस संकट की घड़ी में वह भरोसा टूटने नहीं देंगे। मंडी में हुई भारी तबाही को देखते हुए वह केंद्र से अतिरिक्त सहायता की मांग करेंगी।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सांसद कंगना रनौत को लेकर सवाल उठ रहे थे कि जब मंडी क्षेत्र में 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 से अधिक लोग लापता हैं, तब सांसद का कोई बयान या उपस्थिति क्यों नहीं दिखाई दे रही। अब कंगना के दौरे को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब दिया कि पहले मार्ग बाधित थे, इसलिए आना संभव नहीं था।