#राजनीति
August 24, 2025
सांसद अनुराग ठाकुर का तंज, चुनाव हारने के बाद EVM-VVPAT को कोसती है कांग्रेस
राहुल के नेतृत्व में 90 चुनाव हार चुकी है कांग्रेस-अनुराग
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और खासकर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष की राजनीति को जनता को गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार चुनाव हारने के बाद भी जनता की नब्ज समझने की बजाय हार का ठीकरा ईवीएम और चुनाव आयोग पर फोड़ने की परंपरा निभा रही है।
बतौर रिपोर्टर्स, अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब तक 90 चुनाव हार चुकी है और यही डर अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को सता रहा है। उन्होंने तंज कसा कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती है, जबकि भाजपा सरकार ने देश के संवैधानिक तंत्र को मजबूत करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें : 5 साल के बच्चे को बोलेरो ने मारी टक्कर, दूर जाकर गिरा; परिवार ने खो दिया मासूम बेटा
भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि मंत्रियों ने जेल में रहते हुए भी फाइलों पर साइन किए और फैसले लिए, लेकिन यह लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को पद छोड़ना ही पड़ेगा।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि संसद के भीतर चर्चा से भागने की बजाय विपक्ष को मुद्दों पर खुलकर बहस करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद चलाने में जनता का करोड़ों रुपये खर्च होता है, इसलिए विपक्ष की जिम्मेदारी बनती है कि वह रचनात्मक भूमिका निभाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार में था बाइक सवार, सामने से आ रहे ट्रक से टकराया; दूर जाकर गिरा युवक
प्रदेश भाजपा की तैयारियों पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को ऊना में होने वाली बैठक में मिशन 2027 के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में नई कार्यकारिणी के साथ संगठनात्मक मजबूती और जनता तक पहुंच बनाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा होगी।
हमीरपुर प्रवास के दौरान अनुराग ठाकुर ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही कई मुद्दों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। टाउन हॉल में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा संगठन जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आने वाले चुनावों में प्रदेश में फिर से जीत का परचम लहराएगा।