#हादसा
August 24, 2025
हिमाचल: 5 साल के बच्चे को बोलेरो ने मारी टक्कर, दूर जाकर गिरा; परिवार ने खो दिया मासूम बेटा
बेटे को खोने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ पुलिस जांच में जुटी
शेयर करें:
पांवटा साहिब (नाहन)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक गाड़ी ने सड़क क्रास कर रहे पांच साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से जहां बच्चे के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब की बांगरन चौक के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय बोलेरो गाड़ी की चपेट में आए 5 वर्षीय दिव्यांशु की मौके पर ही मौत हो गई। दिव्यांशु के पिता रामचंद्र दुकानदार हैं। जो पिछले 13 वर्षों से पांवटा साहिब के बांगरन क्षेत्र में अपनी छोटी.सी दुकान चला रहे हैं। मूल रूप से यह परिवार राजस्थान से ताल्लुक रखता है, लेकिन लंबे समय से पांवटा साहिब को ही अपना ठिकाना बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार में था बाइक सवार, सामने से आ रहे ट्रक से टकराया; दूर जाकर गिरा युवक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब दिव्यांशु अपने पिता की दुकान के सामने स्थित सड़क को पार कर रहा था। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग तुरंत बच्चे को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के 10 जिलों में अगले 6 घंटे होगी भयंकर बारिश, बरशौणा नाला में फ्लैश फ्लड ने मचाई तबाही
हादसे की खबर जैसे ही मोहल्ले में फैली, इलाके में मातम छा गया। दिव्यांशु की मौत से परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो.रो कर बुरा हाल है। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने भी इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मासूम की अकाल मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज बारिश के बीच ब्यास नदी ने उगली देह, पत्थरों में फंसा था व्यक्ति- सिर पर...
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बोलेरो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब यहां फटा बादल, गांव में घुसा पानी और मलबा; एक भवन गिरा- कई वाहन बहे
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तात्कालिक राहत के रूप में 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी परिवार को सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।