#राजनीति

July 14, 2025

सांसद अनुराग ठाकुर ने ली प्रोजेक्ट डायरेक्टर की क्लास, हाईवे निर्माण को लेकर जताई कड़ी नाराजगी

सांसद अनुराग ने प्रभावित परिवारों को राहत का दिया भरोसा

शेयर करें:

Anurag Thakur

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर में एनएच-3 (जालंधर-अटारी-कोटली-मंडी हाईवे) के निर्माण कार्य में लापरवाही और धीमी गति से हो रहे कार्य को लेकर लोगों की नाराजगी सामने आई है। निर्माण कंपनी की मनमानी और कार्य में बरती जा रही कोताही से परेशान स्थानीय लोगों की शिकायतों पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया।

डंगे बार-बार क्यों गिर रहे हैं

जानकारी के अनुसार, सांसद अनुराग ठाकुर बीते कल यानी रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर धर्मपुर पहुंचे थे। इस दौरान जब लोगों ने समस्याएं साझा कीं तो उन्होंने मौके पर ही हाईवे निर्माणाधीन कंपनी बीआरएन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जितेंद्र पांडे को फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें : सांसद कंगना फिर विवादों में: बोलीं- “मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं, यह उन्हें बताएं”

अनुराग ने सार्वजनिक रूप से अधिकारी से सवाल किया कि जब कंपनी के पास अनुभवी इंजीनियर हैं तो डंगे बार-बार क्यों गिर रहे हैं और सड़कों की हालत इतनी खराब क्यों है। इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

लोगों ने मंत्रालय से भी की हैं शिकायतें

वहीं, एक स्थानीय महिला ने बताया कि पिछले छह महीनों से उनका परिवार रस्सियों के सहारे घर तक पहुंच रहा है। कई और परिवार भी इसी परेशानी से गुजर रहे हैं। सांसद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर रास्ता नहीं छोड़ा गया है तो लोग कैसे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह या तो कंपनी की अक्षमता है या फिर ठेकेदारों की मिलीभगत। उन्होंने 15 जुलाई को दिशा समिति की बैठक में कंपनी के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आज अमित शाह से करेंगे मुलाकात, आपदा से निपटने के लिए मांगगे विशेष पैकेज

यह हाईवे पाडछू से कुमारड़ा तक 22 किलोमीटर क्षेत्र में बीआरएन कंपनी बना रही है, जबकि मंडी बाइपास से कोटली तक सुर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी कार्यरत है। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी इस मामले की शिकायतें भेजी हैं। हाल ही में मंत्रालय की टीम के मंडी दौरे के दौरान जनता ने उन्हें घेरकर समस्याएं रखीं।

सांसद मोबाइल सेवा से मिल रही है राहत

अपने दौरे के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने धर्मपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों जैसे सेड, भदराना, तनहेड़, स्याठी और पाड़छू पुल का भी दौरा किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया और सांसद निधि से सहायता देने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामला : अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से CBI जांच करवाने की उठाई मांग

अनुराग ठाकुर ने बताया कि उनकी सांसद मोबाइल सेवा के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंदों को दवाइयां और अन्य सुविधाएं निशुल्क दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संकट की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख