#अपराध

July 14, 2025

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती मामला : अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से CBI जांच करवाने की उठाई मांग

हाईकोर्ट ने सुक्खू सरकार, HPPSC और CBI को जारी किया नोटिस

शेयर करें:

Himachal Police Constable Recruitment

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं रहा है। कांस्टेबल भर्ती एक बार फिर विवादों में घिर गई है। परीक्षा में कथित धांधली और पेपर लीक के गंभीर आरोपों के बीच अब अभ्यर्थियों ने CBI जांच की मांग की है।

CBI जांच की उठी मांग

अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र 4-4 लाख रुपये में बेचे गए थे। अभ्यर्थियों के इस आरोप के बाद पुलिस भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर कई सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों ने अब मामले में CBI जांच की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पैराग्लाइडिंग करने के लिए पहाड़ी से लगाई छलांग, खाई में गिर गए- एक के निकले प्राण

रद्द की जाए परीक्षा

प्रार्थियों ने अदालत से मांग की है कि इस परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच CBI से करवाई जाए, ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने अपनी याचिका में पश्चिम बंगाल का उदाहरण भी दिया है, जहां शिक्षक भर्ती घोटाले में 17,000 से अधिक शिक्षकों को नकल के आधार पर हटाया गया था।

HPPSC, सुक्खू सरकार, CBI को नोटिस

वहीं, प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में बीती 4 जुलाई को हस्तक्षेप करते हुए राज्य सरकार, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और CBI को नोटिस जारी किए हैं। सभी प्रतिवादियों को चार सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : थाने के पास अफसर से नशेड़ी ने की बदसलूकी, सरेआम हाथापाई पर उतरा- मोबाइल भी छीना

क्या है मामला?

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 15 जून को राज्य भर के 18 परीक्षा केंद्रों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 1088 पदों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 708 पुरुष और 380 महिला कांस्टेबल के पद थे। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए एक लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन ग्राउंड टेस्ट में केवल 16,000 अभ्यर्थी सफल हो पाए, जिन्हें लिखित परीक्षा में बैठने का अवसर मिला।

पेपर लीक की आशंका

15 जून को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई थी। जिसके बाद कई अभ्यर्थियों ने जहां परीक्षा केंद्रों में नकल करवाए जाने के अलावा प्रश्न पत्रों के लीक का मामला उठाया था।याचिकाकर्ताओं ने अदालत को बताया कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने की खबरें सामने आ गई थीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर दरका पहाड़ : इलाके में बारिश भी हुई शुरू, गाड़ियों में परिवार संग फंसे कई लोग

4-4 लाख में बिका पेपर

आरोप लगाए गए हैं कि परीक्षा प्रश्नपत्रों को चार-चार लाख रुपए में बेचा गया। इस सिलसिले में कांगड़ा पुलिस ने पालमपुर में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन आगे की जांच में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा आयोग को परीक्षा केंद्रों में नकल की लगभग 1600 शिकायतें ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुईं, लेकिन इन पर कोई गंभीर संज्ञान नहीं लिया गया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख