#राजनीति
December 21, 2025
'जी-राम-जी’ बिल पर सांसद अनुराग बोले- रोजगार बढ़ने से कांग्रेस को दिक्कत, फैला रहे अफवाहें
गरीबों को ज्यादा हक मिलते देख बौखलाई कांग्रेस
शेयर करें:

ऊना। इन दिनों देश भर में ‘जी-राम-जी’ बिल को लेकर चार्चओं का बाजार पूरी तरह गर्म है। जिसको लेकर भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के गरीबों को 100 दिनों की बजाय 125 दिनों की रोजगार गारंटी देने जा रही है और उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की जा रही है।
अनुराग ठाकुर आज अपने संसदीय क्षेत्र के तहत आते ऊना में थे जहां उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी “जी-राम-जी” को लेकर जनता में अफवाहें फैला रही है और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य सिर्फ योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि गरीब, किसान, मजदूर और ग्रामीण भारत को आर्थिक रूप से मजबूत करना है।
“जी-राम-जी” मिशन इसी सोच का परिणाम है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ-साथ आजीविका को स्थायी आधार देने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि जहां पहले विपक्ष गरीबों को नाम के भरोसे गुमराह करता रहा, वहीं मोदी सरकार उन्हें वास्तविक लाभ दे रही है।
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को हमेशा से गरीब विरोधी नीतियों से ही राजनीतिक लाभ मिलता रहा है। जब भी केंद्र सरकार गरीबों के लिए कोई ठोस और दूरदर्शी फैसला लेती है, कांग्रेस उसे रोकने या बदनाम करने में जुट जाती है। उन्होंने कहा कि “जी-राम-जी” को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम उसी राजनीति का हिस्सा है।
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि यह योजना ‘विकसित भारत 2047’ के विजन से जुड़ी हुई है, जिसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना सबसे अहम स्तंभ है। रोजगार के दिनों में बढ़ोतरी और मानदेय में इजाफा सीधे तौर पर ग्रामीण परिवारों की आय बढ़ाएगा और पलायन को भी रोकेगा। उन्होंने दावा किया कि यह मिशन गांवों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा और लाखों परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाएगा।
उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि वह राजनीतिक विरोध के बजाय गरीबों के हित को प्राथमिकता दे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और वह डर या भ्रम में आने वाली नहीं है। आने वाले समय में “जी-राम-जी” मिशन गरीब कल्याण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।