#हादसा

October 30, 2025

हिमाचल : इलाज न मिलने से युवकों की मौ*त - एक अस्पताल में नहीं थे डॉक्टर, दूसरा था बंद

कार में कुल पांच लोग थे सवार- शादी समारोह से लौट रहे थे वापस

शेयर करें:

chamba car five people himachal

चंबा। हिमाचल में अस्पतालों को डिनोटिफाई करने और स्टाफ कम होने की सजा आम जनता को लगातार झेलनी पड़ रही है। चंबा जिला में पिछले कल हुए हादसे में 3 युवकों की जान चली गई। मगर सबसे बड़ी नाकामी इसमें हमारे सिस्टम की है। जहां एक अस्पताल को डिनोटिफाई किया गया था और  दूसरे अस्पताल में तो डॉक्टर ही नहीं थे। समय पर इलाज ना मिलने के चलते 2 युवकों की जान चली गई। ये आरोप चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज ने लगाए हैं। 

विधायक ने लगाए आरोप

उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-

मन व्यथित है, कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। यह हमारा दुर्भाग्य है क्योंकि हादसे के बाद हम दो बच्चों को बचा सकते थे। ऐसी परिस्थितियों के लिए ही हमने देहग्रा और बौंदेड़ी में पीएचसी खोली थी। लेकिन आज टेपा में हुई दुर्घटना के बाद बौंदेड़ी में डॉक्टर उपलब्ध नहीं मिले और देहग्रा की पीएचसी डिनोटिफाईड है।
 
जिन तीन युवाओं के गोलोक गमन की सूचना है, उनमें से दो मेरे पढ़ाए हुए विद्यार्थी थे। अथाह पीड़ा है। आखिर कब सरकारें चुराह की पीड़ा को गंभीरता से लेना शुरू करेंगी? ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। पूरा चुराह आपके दुख में सहभागी है। नमन
 

गहरी खाई में गिरी कार

आपको बता दें कि ये भयानक हादसा चुराह के देवीकोठी-टेपा सड़क मार्ग पर बीते कल शाम करी 6 बजे पेश आया है। गाड़ी नंबर HP44-4925 में सवार होकर पांच लोग एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान देवीकोठी-टेपी सड़क पर ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार अंसतुलिंत होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

3 की मौत, 2 घायल

इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बचान कार्य शुरू किया और दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों में कार चालक भी शामिल है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जो कि चंबा अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के सरकारी स्कूल में बच्चे की धु*नाई, करवाना पड़ा कान का ऑपरेशन- टीचर सस्पेंड

मृतकों की पहचान

  • राजेंद्र कुमार निवासी बाहला ग्राम पंचायत टेपा (ड्राइवर)
  • पम्मी कुमार निवासी बाहला ग्राम पंचायत टेपा
  • सचिन निवासी चंडरू

घायलों की पहचान

  • अमर सिंह निवासी गांव बाहला ग्राम पंचायत टेपा
  • धर्म सिंह निवासी गांव जिणी ग्राम पंचायत सत्यास

यह भी पढ़ें: हिमाचल : शादी से लौट रहे पांच युवकों की कार खाई में गिरी, बेटों की हालत देख सदमे में परिजन

दोनों की हालत गंभीर

पहले दोनों घायलों को तीसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मगर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तीसा से चंबा अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों घायल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

कैसे पेश आया हादसा?

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज तीनों शवों का तीसा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल, हादसे के असली कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख