#राजनीति
September 3, 2025
आपदा प्रभावितों से सांसद अनुराग ने बांटे दुख, बोले- सुक्खू सरकार ने तिरपाल तक नहीं दिया
सुरक्षित आश्रय और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी क्षेत्र में भी बारिश ने तबाही मचाई है और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। स्थिति का जायजा लेने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर मंगलवार को प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, सांसद अनुराग ठाकुर ने सबसे पहले नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की री पंचायत का निरीक्षण किया, जहां बीती रात भारी बारिश के कारण कई मकानों को क्षति हुई थी। यहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान नैना देवी से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।
सांसद अनुराग ठाकुर ने री पंचायत के अलावा क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों—मांड्याली, कंफरा, मंझेड, थापना और जकातखाना का भी दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और प्रशासनिक स्तर पर तुरंत मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इससे पहले अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर सदर के मंडी-भराड़ी पुल और माल्यावर इलाके का भी दौरा किया था, जहां बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में इस बार की आपदा बेहद विकराल है और राज्यभर में करोड़ों का नुकसान हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहत कार्य उम्मीद के अनुसार नहीं हो पा रहे हैं और कई स्थानों पर लोग बेसहारा हो गए हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार तिरपाल जैसी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं करा पा रही तो जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने राहत वितरण की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस तरह चुनिंदा परिवारों को ही मदद पहुंचाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
अनुराग ठाकुर ने जोर देकर कहा कि, आपदा के समय राजनीति या भेदभाव की जगह मानवता को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं स्थानीय विधायकों और पंचायत प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क में हैं और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आश्रय और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।